Mp Ruk Jana Nahi Yojana 2023 Part 2 Date & Form : रुक जाना नहीं पार्ट 2 का फॉर्म कैसे भरें, यहां से देखें एग्जाम डेट

Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th का फॉर्म भरकर रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा 2023 डेट के माध्यम से एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं में फेल विद्यार्थी दिसंबर में होने वाली Ruk Jana Nahi Exam Second Part December में शामिल हो सकते हैं और पास होने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th
Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th

Overview – Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Date 2023-24

लेख विषयएमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2
बोर्डमध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड (MPSOS)
कक्षा10वीं – 12वीं
सत्र2023-24
परीक्षारुक जाना नहीं परीक्षा 2023 पार्ट 2
फॉर्म भरने की डेटचालू है
परीक्षा कब होगीदिसंबर माह में
ऑफिशल वेबसाइटMPSOS.NIC.IN

रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 (Ruk Jana Nahi Yojana Part 2)

एमपी रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा देकर पास होने के लिए दो मौके दिए जाते हैं।

रुक जाना नहीं परीक्षा पार्ट 1 के माध्यम से विद्यार्थी जून माह में आयोजित परीक्षा में भाग ले सकते हैं एवं जो विद्यार्थी जून माह की रुक जाना नहीं पार्ट 1 परीक्षा में फेल हो चुके हैं उनको दिसंबर माह में आयोजित होने वाली Ruk Jana Nahi Exam Part 2 में दोबारा मौका दिया जाता है।

Read : Mp Ruk Jana Nahi Admit Card 2023 MPSOS एमपी रुक जाना नही एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें,ये है डायरेक्ट लिंक

MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Date 2023 Class 10th 12th

एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को पास होने के लिए दोनों के लिए 2 मौके मिलते हैं ताकि वे निराश होकर कोई आत्मघाती कदम ना उठाएं। MP Board 10th 12th Ruk Jana Nahi Exam 2023 में 1 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Read : Mp Board Best Of Five Yojana 2023 – 2024 Class 10th इस साल बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा 10वीं में 73,061 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका परीक्षा परिणाम 38.80 प्रतिशत रहा एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 50.33 फीसदी रहा। इसमें 61 हजार परीक्षार्थी पास हुए और लगभग इतने ही फेल हो गए।

इन सभी फेल विद्यार्थियों को दिसंबर माह में आयोजित होने वाली रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए दोबारा Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form 2023 भरना पड़ेगा।

Join Private Group - CLICK HERE
बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

रुक जाना नहीं पार्ट 2 फॉर्म 2023 डेट (Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form)

MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को पुनः रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

जो विद्यार्थी किसी कारणवश जून 2023 की रुक जाना नहीं परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते है वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर-2023 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः ने अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जायेगा।

read : MP Board Holidays News Today : एमपी बोर्ड छात्रों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग का आदेश हुआ जारी

रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा के लिए Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form भरना प्रारंभ हो चुके हैं एवं एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म 05/07/2023 से 31/10/2023 तक भरे जायेंगे।

Exam Form Start Date05/07/2023
Exam Form Last Date31/10/2023

Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form kaise Bharen (रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म कैसे भरें)

Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form kaise Bharen (रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म कैसे भरें)
Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form kaise Bharen (रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म कैसे भरें)
  • रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म 2023 भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर जाएं,
  • अब होम पेज पर Services के विकल्प को चुनें,
  • इसके बाद RJNY Dec – 2023 Examination Application Form पर क्लिक करें,
  • अब अनुक्रमांक / OS अनुक्रमांक एवं अन्य विवरण दर्ज करें
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें।

विद्यार्थी Ruk Jana Nahi Yojana” (RJNY) / “Aa Laut Chale” (ALC) December – 2023 Examination Application Form में आवेदन करने के लिए अपना म.प्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम का अनुक्रमांक दर्ज़ करें।

योजनाएं—

Ruk Jana Nahi Part 2 Important Links

Home PageClick Here
Join GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Fill Exam Form Click Here

रूक जाना नहीं योजना पार्ट-2 महत्वपूर्ण बिंदु

  • एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं कक्षा में फेल विद्यार्थी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
  • रुक जाना नहीं की जून में आयोजित परीक्षा में फेल विद्यार्थी भी पार्ट 2 परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।
  • रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी।
  • एमपी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं।
  • रुक जाना नहीं परीक्षा पार्ट 2 के लिए आवेदन फॉर्म 5 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकते हैं।
  • कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थी एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा का फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं।

#FAQS RELATED TO MP RUK JANA NAHI EXAM DATE PART 2

एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा 2023 कब होगी?

एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा दिसंबर 2023 में होगी।

रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 का फॉर्म कैसे भरें?

रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा का फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं।

एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

रुक जाना नहीं योजना की ऑफिशल वेबसाइट mpsos.nic.in है।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment

close