MP Laptop Yojana 2023 Kitne Percent Par Milega एमपी बोर्ड फ्री लैपटॉप योजना 2023 कितने परसेंट पर मिलेगा

3.9/5-(98 votes)

MP Laptop Yojana 2023 Kitne Percent Par Milega New Update : एमपी मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप योजना की लेटेस्ट न्यूज निकल के आ रही है। एमपी में 12वीं में कितने परसेंट पर लैपटॉप मिलेगा? MP फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

दोस्तों mp laptop yojana 2023 kab milega क्या इस बार छात्रों के साथ धोका हुआ है या फिर आपको इस बार Laptop distribution Scheme For Meritorious Students इसकी पूरी इनफॉर्मेशन देंगे । आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए आपको सारी जानकारी प्राप्त होगी ।

Contents show

mp free laptop yojana 2023 Details (एमपी फ्री लैपटॉप योजना 2023)

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
योजना का नामएमपी बोर्ड फ्री लैपटॉप योजना
बोर्डMPBSE (Madhyapradesh Board of Secondary Education)
राज्यमध्यप्रदेश
कक्षा12वीं
ऑफिशियल वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in
शुरू की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
परसेंट MP लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा 2023?

What is Mp Free Laptop Vitaran Yojana (एमपी लैपटॉप वितरण योजना क्या है )

Mp laptop Vitaran yojana – एमपी फ्री लैपटॉप योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु लैपटॉप खरीदने के लिए मदद हेतु शुरू की गई योजना हैं । इस योजना में विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

जो भी छात्र या छात्रा कक्षा 12वीं में अच्छे से पढ़ाई करकर अच्छे अंक पाते हैं उन्हें मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाता है ।

Mp Board Laptop Distribution Scheme Eligibility Criteria (एमपी लैपटॉप वितरण योजना पात्रता )

Eligibility for mp free laptop distribution Scheme – एमपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों के पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है —

  • आवेदक विद्यार्थी मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • विद्यार्थी मध्यप्रदेश बोर्ड से पढ़ाई कर रहा हो
  • विद्यार्थी द्वारा कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए होना जरूरी है।

mp board laptop scheme 2023 percentage for obc students

जो विद्यार्थी मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो, उसने मध्यप्रदेश बोर्ड से ही अपनी पढ़ाई की हो तथा कक्षा 12वीं में उसके 75% या उससे अधिक अंक आए हो वह Mp Laptop Vitaran yojana 2023 का लाभ ले सकता है ।

Required Documents For Madhyapradesh Laptop Vitaran yojana (एमपी मुफ्त लैपटॉप योजना हेतु दस्तावेज)

Mp Laptop Vitaran Yojana Documents- एमपी बोर्ड फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है:—

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 12वीं की अंकसूची
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर

75 प्रतिशत लैपटॉप 2023 Mp (Mp 75 Persentage Laptop Yojana)

आपको बता दें की एमपी में लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा 2022 में – 2009 में शुरू हुई थी योजना – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वर्ष 2009 से परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। प्रारंभ में यह योजना सिर्फ शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए थीं।

2009-10 में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं की संख्या 473 थी। इसके बाद इस योजना में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

mp laptop yojana list 2022 of selected students District wise

SLDistrict NameLaptop List 2022
1Agar MalwaPdf Download Link
2AlirajpurPdf Download Link
3AnuppurPdf Download Link
4AshoknagarPdf Download Link
5BalaghatPdf Download Link
6BarwanPdf Download Link
7BetulPdf Download Link
8BhindPdf Download Link
9BhopalPdf Download Link
10BurhanpurPdf Download Link
11ChhatarpurPdf Download Link
12ChhindwaraPdf Download Link
13DamohPdf Download Link
14DatiaPdf Download Link
15DewasPdf Download Link
16DharPdf Download Link
17DindoriPdf Download Link
18East NimarPdf Download Link
19GunaPdf Download Link
20GwaliorPdf Download Link
21HardaPdf Download Link
22HoshangabadPdf Download Link
23IndorePdf Download Link
24JabalpurPdf Download Link
25JhabuaPdf Download Link
26KatniPdf Download Link
27MandlaPdf Download Link
28MandsaurPdf Download Link
29MorenaPdf Download Link
30NarsinghpurPdf Download Link
31NeemuchPdf Download Link
32NiwariPdf Download Link
33PannaPdf Download Link
34RaisenPdf Download Link
35RajgarhPdf Download Link
36RatlamPdf Download Link
37RewaPdf Download Link
38SagarPdf Download Link
39SatnaPdf Download Link
40SehorePdf Download Link
41SeoniPdf Download Link
42ShahdolPdf Download Link
43ShajapurPdf Download Link
44SheopurPdf Download Link
45ShivpuriPdf Download Link
46SidhiPdf Download Link
47SingrauliPdf Download Link
48TikamgarhPdf Download Link
49UjjainPdf Download Link
50UmariaPdf Download Link
51VidishaPdf Download Link
52West NimarPdf Download Link
53KhargonePdf Download Link
54NarmadapuramPdf Download Link
55—————-————

75 प्रतिशत लैपटॉप 2023 MP Board

तत्कालीन समय तक 85 फीसद वाले विद्यार्थियों को राशि दी जाती थी। बाद में इसे सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 85 फीसद व एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत लैपटॉप कर दिया गया। इससे 2017-18 में यह संख्या लगभग 47 गुना बढ़कर 22,035 हो गई।

Mp Laptop Yojana 2023 Persentage (एमपी लैपटॉप कितने परसेंट पर मिलेगा 2023)

इस वर्ष 2023 में एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों को 75 प्रतिशत लाने पर लैपटॉप दिया जाएगा । पिछली बार की तरह इस बार 2023 में Sc,St,OBC और general Category के students को 75 प्रतिशत या अधिक प्रतिशत पर लैपटॉप मिलेगा । अब एमपी लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

एमपी बोर्ड 12वीं में कितने परसेंट पर लैपटॉप मिलेगा ? (Mp Laptop kitne pratishat par milega)

आपको बता दें की इस बार कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत लाने पर मुख्यमंत्री लैपटॉप वितरण योजना का लाभ मिलेगा । कक्षा 12वीं में 75 परसेंट लाने वाले विद्यार्थी ही इस योजना के लिए पात्र होंगे तथा उन्हें ही लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए लिए जाएंगे ।

Shikshaportal.mp.gov.in Laptop Scheme 2023

दोस्तों mp laptop Yojana official website shikshaportal.mp.gov.in है। आप शिक्षा पोर्टल पर mp laptop Yojana 2023 list Pdf और साथ ही disctrict wise list of students of mp free laptop scheme भी देख सकते हैं ।

Mp Laptop yojana 2022 Online Registration (एमपी लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

Mp laptop Yojana 2023 में registration करने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएं
  • यहां Mp Laptop Vitaran Yojanaपर क्लिक करें
  • आप लैपटॉप योजना के होम पेज पर आ जायेंगे यहां पर Check Your Eligibility पर क्लिक करें।
  • यहां पर Class 12th Roll Number (MP Board) में अपना 12वीं का अनुक्रमांक डालें
  • फिर Get Details Of Meritorious Students बटन पर क्लिक करें
  • इसके साथ ही छात्र अपनी खाता संख्या डालकर अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

यहां से आप अपनी पात्रता चेक करने के बाद एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Mp laptop Yojana 2023 kab milega (एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 2023 कब मिलेगा )

बता दें कि प्रतिभा प्रोत्साहन को वर्गों में बांटने के कारण 2018 में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी भी 75 प्रतिशत अंक पर लैपटाप के लिए राशि की मांग करने लगे। इसको देखते हुए एक आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा भी की। बावजूद इसके स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर अमल की जरूरत नहीं समझी। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त अभय वर्मा और संचालक केके द्विवेदी से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई उत्तर सामने नहीं आया।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वर्ष 2009 से शुरू इस योजना के तहत 85 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को राशि दी जाती थी। बाद में इसे सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 85 और एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत कर दिया गया। बावजूद इसके पिछले साल 2021 में मेरिट नहीं बनने के कारण किसी विद्यार्थी को लैपटाप के लिए राशि नहीं दी गई। इस साल विभाग द्वारा बारहवीं 75 फीसद अंक वालों को ही लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये देने की तैयारी की जा रही है।

Mp Board Free Laptop Vitaran Yojana Date 2023 (एमपी में लैपटॉप कब मिलेगा)

बारहवीं का परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। बारहवीं में 6 लाख 97 हजार 880 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 6 लाख 29 हजार 381 नियमित और 68 हजार 699 प्रायवेट विद्यार्थी थे। नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा। इसमें 69.94 फीसद छात्र और 75.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। बारहवीं में 75 फीसद अंक करीब 90 हजार विद्यार्थियों को मिले है। इन विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि देने की तैयारी शुरू हो गई है।

Mukhyamantri Protsahan Yojana (Laptop Yojana 2022) #FaQ

Q.1 एमपी में लैपटॉप कब मिलेगा ?

अक्टूबर 2023 में ।

Q.2 12वीं में कितने परसेंट पर लैपटॉप मिलेगा? MP

पहले st sc तथा obc को 75% पर लैपटॉप दिया जाएगा |

Q.3 Mp Free Laptop Yojana Official website क्या है?

एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना के लिए Shikshaportal.mp.gov.in official website है।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment