MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2: रुक जाना नहीं में फेल छात्रों के लिए खुशखबरी, दोबारा से होगा सबका पेपर

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2 का फायदा कौन से विद्यार्थी उठा सकते हैं एवं रुक जाना नहीं पेपर में फेल होने पर क्या करें इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2: रुक जाना नहीं में फेल छात्रों के लिए खुशखबरी, दोबारा से होगा सबका पेपर
MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2

12वीं की परीक्षा में 1 लाख 21 हजार हुए थे शामिल, इनमें 61 हजार पास, अब इनसे कॉलेज की सीटें भरने की उम्मीद

रुक जाना नहीं योजना में पिछले साल से 8% बढ़ा रिजल्ट, फिर भी आधे छात्र फेल

मप्र स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना में इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 50.33 फीसदी रहा। इसमें 61 हजार परीक्षार्थी पास हुए और लगभग इतने ही फेल हो गए। यह स्थिति तब है, जब पिछले साल के मुकाबले जून में हुई परीक्षा के रिजल्ट में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

MP Board Trimasik Paper 2023

त्रैमासिक पेपरलिंक
11वीं राजनीति Set A Click Here
12वीं राजनीति Set A Click Here
11वीं राजनीति PDFClick Here
12वीं राजनीति PDF Click Here

रुक जाना नहीं योजना 2016 में शुरू की गई थी। इसका मकसद यह था कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई बार फेल छात्र आत्मघाती कदम उठा लेते थे। लेकिन, रुक जाना नहीं के तहत उन्हें एक और मौका मिलता है। जिन विषयों में वे फेल होते हैं, वे उस विषय की परीक्षा फिर दे सकते हैं। अगर जून में हुई परीक्षा में भी वे फेल जाते हैं, तो उन्हें दिसंबर में एक और मौका मिलता है।

यह ऐसी योजना है, जिसमें छात्र को दो मौके दिए जाते हैं, ताकि उसका साल बर्बाद न हो। इस बार 10 हजा 414 छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए, जबकि सेकंड 45 हजार 656 आए।

MP Board Trimasik Paper 2023

10वीं में 73061 परीक्षार्थी शामिल हुए

रुक जाना नहीं में इस बार 1.21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हालांकि यह संख्या पिछले साल जून में हुई परीक्षा की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। पिछले साल करीब 57 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं में 73,061 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका परीक्षा परिणाम 38.80 प्रतिशत रहा। इसमें 28,345 परीक्षार्थी पास हुए।

अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत 2016 में

रुक जाना नहीं योजना में अब तक का सबसे बेहतर परिणाम 52.09 प्रतिशत 2016 में रहा है। यह 10वीं और 12वीं का दोनों को मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत है। इसके बाद 2022 में यह 51.98 प्रतिशत रहा था। जब से यह योजना शुरू हुई है तब से लेकर अब तक 10वीं-12वीं का कुल पास प्रतिशत 36.86 रहा है और इसमें इन दोनों कक्षाओं के 13.39 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।

त्रैमासिक पेपरलिंक
11वीं राजनीति Set A Click Here
12वीं राजनीति Set A Click Here
11वीं राजनीति PDFClick Here
12वीं राजनीति PDF Click Here

रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के साल में दो बार मौके मिलते हैं। इससे उनका साल बर्बाद होने से बच जाता है। वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। जून में परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिला लेने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है।

– पीआर तिवारी, संचालक, राज्य ओपन बोर्ड

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग से संबंधित नवीन जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

MP Board Trimasik Paper 2023
Home PageClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

1 thought on “MP RUK JANA NAHI 2023 Part 2: रुक जाना नहीं में फेल छात्रों के लिए खुशखबरी, दोबारा से होगा सबका पेपर”

Leave a Comment