Mp Board Exam Pattern 2023-24 Change : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें

mp board new exam pattern 2023 Class 10th 12th – एमपी बोर्ड पेपर पैटर्न 2023-24 कक्षा 10वीं 12वीं @MPBSE.NIC.IN माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा नए सत्र हेतु बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है,इस आर्टिकल के माध्यम से हम mp board new exam pattern 2023 in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
mp board new exam pattern 2023 Class 10th 12th
mp board new exam pattern 2023 Class 10th 12th

Overview – mp board new exam pattern 2023-24 in Hindi

BoardMadhya Pradesh board of secondary education (MPBSE)
Exam NameMp Board Exam 2023-24
Session 2023-24
Class10th and 12th
Total Marks75 marks
Project Work Marks25 marks
Official Website mpbse.nic.in

mp board exam pattern 2023-24 Class 10th 12th

एमपी बोर्ड मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए नया परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। अभी तक मध्य प्रदेश की वार्षिक परीक्षाएं परंपरागत परीक्षा पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाती थी लेकिन एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023- 24 जारी होने के बाद इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं सीबीएसई की तर्ज पर होगी । जिस तरह से सीबीएसई में परीक्षा पैटर्न फॉलो किया जाता है मध्यप्रदेश की वार्षिक परीक्षाओं में भी उसी तरह का कुछ पैटर्न देखने को मिलेगा।

ये योजनाएं भी देखें –

Mp Board Exam Pattern 2023-24 Change : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें
mp board exam pattern 2023-24 Class 10th 12th

एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023-24 कक्षा 10वीं 12वीं

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति की बैठक में mp board new exam pattern 2023-24 पर चर्चा की गई है तथा अब इसको अंतिम रूप देने की तैयारी है, एमपी बोर्ड परीक्षा में होने वाली नकल को कम करने के लिए भी भी नए परीक्षा पैटर्न को अपनाया गया है जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न ना देने का फैसला किया गया है। इससे विद्यार्थी आसानी से बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं कर सकेंगे.

read :MP Scooty Yojana 2023 Final List Out एमपी स्कूटी योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें, यहां जानिए प्रक्रिया

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here
Mp Board Exam Pattern 2023-24 Change : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें
एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023-24 कक्षा 10वीं 12वीं
  • 1 से 5 तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • सही विकल्प 06,
  • रिक्त स्थान 06
  • सत्य असत्य 06
  • सही जोड़ी 06
  • एक वाक्य में उत्तर 06.

Mp Board New Paper Pattern 2023-24

एमपी बोर्ड ने 10-12वीं की परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। दोनों कक्षाओं के पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को खत्म कर दिया गया है इसके स्थान पर एक- एक अंक वाले ‘फिल इन द ब्लैक्स’ प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने कार्यपालिक समिति की रिपोर्ट के आधार पर सब्जेक्ट के चैप्टरों को समूह बनाकर अंक योजना जारी की है। इसके अलावा सीबीएसई की तर्ज पर कोर्स में भी बदलाव किया गया है।

उपरोक्त पाठ्यक्रम के अनुसार म.प्र. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 में प्रकाशित पाठ्यपुस्तक ही अधिकृत है

सभी कक्षाओं का पेपर पर 75 अंक का होगा तथा 25 अंक प्रोजेक्ट कार्य के होंगे।

read :Mp Laptop Yojana 70% New Rule 2023 : एमपी बोर्ड में अब 70 परसेंट पर मिलेगा फ्री लैपटॉप, क्या है इसकी सच्चाई ?

Mp Board New Paper Pattern 2023-24
एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023-24 कक्षा 10वीं 12वीं
  • प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक कुल 12 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक निर्धारित है।
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक कुल 03 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक निर्धारित है।
  • प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक कुल 03 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 04 अंक निर्धारित है।

Mp Board class 10th 12th Exam Pattern 2023-24

एमपी बोर्ड द्वारा 10-12वीं में सीबीएसई पैटर्न पर किताबों को लागू किया गया है. इसी आधार पर पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा 9वीं से 12वीं तक की किताबों का प्रकाशन किया जाता है। अभी तक बोर्ड द्वारा परीक्षा के प्रश्न-पत्रों का पैटर्न परंपरानुसार था। इसमें 30 अंक तक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते थे।

read : Mp Board 50000 Scheme For Merit List 10th 12th Toppers | एमपी बोर्ड टॉपर को 50 हजार कब मिलेंगे

इस पैटर्न को बदल दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी अंक योजना में सीबीएसई पैटर्न को लागू किया गया है। सीबीएसई पैटर्न के अनुसार ही वर्ष 2023-24 की 10-12वीं की परीक्षा। के लिए प्रश्न-पत्र तैयार किए जाएंगे। सीबीएसई पैटर्न पर बनने वाले पेपर में ऑब्जेक्टिव को खत्म किया जा रहा है। इससे नकल पर रोक लगेगी।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

MP Board Exam Marks Distribution 2023-24

एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों को सभी चैप्टर पर फोकस करना होगा। बोर्ड की परीक्षा में अभी तक चैप्टरों के अनुसार अंक निर्धारित किए जाते रहे हैं। इसमें तय था कि किस विषय के कौन से चैप्टर से कितने अंक के प्रश्न आएंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वर्ष 2023-24 से हर विषय में चैप्टरों का समूह बनाया गया है। इस समूह में से कितने अंक का प्रश्न पूछा जाएगा, यह बताया गया है।

एमपी बोर्ड प्रोजेक्ट कार्य (Changes in project work)

एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में प्रोजेक्ट के अंकों की कार्यप्रणाली में भी बदलाव किया गया है। माशिमं की 10वीं- 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में किसी विषय में 20 और किसी में 25 अंक प्रोजेक्ट के होते हैं। इस बार प्रोजेक्ट विद्यार्थयों की एक्टिविटी पर आधारित रहेगा।

MP Board Exam Marks Distribution  2023-24
MP Board Exam Marks Distribution 2023-24

एमपी बोर्ड द्वारा जारी की गई नई पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम में व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें तथा वहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

अपनी स्टडी ग्रुपलिंक
ग्रुप 1यहां क्लिक करें
ग्रुप 2यहां क्लिक करें
ग्रुप 3यहां क्लिक करें

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको mp board exam pattern 2023-24 Class 10th 12th के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है mp board new exam pattern 2023-24 in Hindi के विषय में कोई अन्य सुझाव हमें तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें ताकि उन्हें भी नए परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी पता चल सके।

#FAQS Related to MP Board New pattern 2023-24

एमपी बोर्ड न्यू परीक्षा पैटर्न 2023-24 क्या है?

प्रश्न-पत्र में आब्जेक्टिव प्रश्नों को खत्म कर दिया गया है।

एमपी बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न 2023-24 क्या है ?

अब आब्जेक्टिव खत्म होने से विद्यार्थियों को एक-एक अंक वाले रिक्त स्थान के प्रश्नों को बढ़ावा दिया गया है।

एमपी बोर्ड के पेपर कैसे बनेंगे?

सीबीएसई के पैटर्न पर एमपी बोर्ड परीक्षा 2023–24 के पेपर बनेंगे।

एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in है।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

1 thought on “Mp Board Exam Pattern 2023-24 Change : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें”

Leave a Comment