MP Scooty Yojana 2023 New Update : एमपी स्कूटी योजना में आदेश जारी, अब इन छात्रों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए

mp scooty yojana 2023 new update in hindi – एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के पैसे कब मिलेंगे और Mp Scooty Yojana Kab Milegi 1 lakh 30 thousand scooty kab milegi इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में दिया गया है। MP Board के Topper Students इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

mp scooty yojana 2023 new update in hindi
mp scooty yojana 2023 new update in hindi

overview – mp scooty yojana 2023 new update

योजना का नामएमपी स्कूटी योजना 2023
योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में
बोर्डमध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल
लाभफ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी
लाभार्थीमेधावी छात्र
कब मिलेगी अगस्त में
ऑफिशियल वेबसाइटMPBSE.nic.in

read: Mp Free Scooty Yojana 2023 Percentage एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना कितने परसेंट पर मिलेगी

mp Board Scooty Yojana 2023 in Hindi

जैसा की विदित है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एमपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान करने के लिए Mp e Scooty Yojana 2023 योजना बनाई गई है। जिसमें कक्षा 12वीं में प्रत्येक विद्यालय में टॉप करने वाले अर्थात सबसे अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी योजना के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

एमपी बोर्ड स्कूटी योजना 2023 का लाभ किसे मिलेगा

एमपी बोर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना 2023 का लाभ उन सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जिन्होंने अपने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे। यदि किसी स्कूल में एक से ज्यादा विद्यार्थियों के समान अंक हैं, तो उन्हें सभी को स्कूटी प्रदान की जाएगी। ऐसी विद्यार्थी जिन्होंने रिटोटलिंग के लिए फॉर्म भरा था तथा उनके नंबर बड़े गए हैं और अभी स्कूल के टॉपर हैं तो उन्हें भी Mp e Scooty Yojana 2023 का लाभ मिलेगा।

read : MP Scooty Yojana 2023 Final List Out एमपी स्कूटी योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें, यहां जानिए प्रक्रिया

टॉपर को एमपी में कौन सी स्कूटी मिलेगी

एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के अंतर्गत विद्यार्थी को अपनी मनपसंद स्कूटी चयन करने का मौका दिया जाएगा यदि विद्यार्थी को इलेक्ट्रिक स्कूटी चाहिए तो वे Mp e Scooty Yojana 2023 में इसका चयन कर सकते हैं और यदि non electric अर्थात Motorised Scooty चाहिए तो ये भी ले सकते हैं।

read : Mp Board 50000 Scheme For Merit List 10th 12th Toppers | एमपी बोर्ड टॉपर को 50 हजार कब मिलेंगे

MP Board Scooty Yojana Me kitne paise milenge

माध्यमिक शिक्षा मंडल की MP Board Scooty Yojana Me विद्यार्थी द्वारा आईसीईस्कूटी (मोटराईज्ड) का चयन किया जाता है तो इसके लिए विभाग द्वारा अधिकतम राशि रू. 90,000/- (राशि नब्बे हजार मात्र) प्रदान की जावेगी।

Join Private Group - CLICK HERE
बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

लेकिन विद्यार्थी द्वारा ई-स्कूटी का चयन किया जाता है तो इसके लिए विभाग द्वारा अधिकतम राशि रू. 1,20,000/- (राशि एक लाख बीस हजार मात्र) प्रदान की जावेगी ।

read : Mp Board Scooty Yojana 2023 Kab Milegi एमपी बोर्ड में स्कूटी कब मिलेगी 2023

एमपी बोर्ड ई स्कूटी योजना 2023 वितरण डेट

एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विद्यार्थी के अनुसार चयनित किए गए स्कूटी के प्रकार के आधार पर scooty के Ex- Showroom Price, Registration, Insurance, Accessories Etc. की जानकारी विमर्श पोर्टल पर दिनांक 30 जुलाई 2023 तक दर्ज की जानी होगी, उक्त जानकारी के साथ पात्र विद्यार्थियों के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति जिसमें खाता क्रमांक एवं IFSC Code संख्या उपलब्ध हो भी दर्ज की जाना होगी।

MP Board Scooty kab Milegi (स्कूटी कब मिलेगी)

MP Board Scooty Yojana में चयनित विद्यार्थी का अपना बैंक खाता नहीं हैं तो मां-बाप के खाते में भी राशि ट्रांसफर हो सकेगी। विद्यार्थी राशि विक्रेता के खाते में राशि हस्तांतरित करेगा। 20 अगस्त से पूर्व यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। विद्यार्थियों की स्कूटी खरीदी के बाद 23 अगस्त को समारोह पूर्वक इनका वितरण किया जाएगा।

उक्त राशि का उपयोग मां- बाप किसी अन्य कार्य में न लें, इसके लिए उनसे वचन पत्र भी भरवाया जाएगा कि वे उक्त राशि से विद्यार्थी के लिए स्कूटी ही खरीदें।

read : Mp Board Trimasik Paper 2023-24 PDF Download एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर डाउनलोड करें {9वीं-12वीं}

एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2023 महत्वपूर्ण बिंदु

  • एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के अंतर्गत विद्यार्थी खरीद सकेंगे अपनी पसंद की स्कूटी
  • पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए मिलेंगे
  • विद्यार्थी का अपना बैंक खाता नहीं हैं तो मां-बाप के खाते में भी राशि ट्रांसफर हो सकेगी।
  • स्कूटी योजना के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • 12वीं के स्कूल टॉपर बच्चों को 23 अगस्त को समारोह पूर्वक होगा स्कूटी वितरण ।
  • एमपी बोर्ड में टॉपर विद्यार्थियों को इस वर्ष 23 अगस्त 2023 को स्कूटी मिलेगी।

read : Mp board Quarterly Exam time table 2023-24 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 पीडीएफ डाउनलोड करें

Scooty Scheme Program Important Link

Home PageClick Here
Join Scooty Yojana Group Click Here
Official Website Click Here
Scooty Distribution Date23 August 2023

#FAQs Related to Mp e Scooty Yojana 2023 Date

एमपी स्कूटी योजना क्या है?

एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत स्कूल टॉपर को स्कूटी प्रदान की जाती है।

एमपी बोर्ड में कितने परसेंट पर स्कूटी मिलेगी ?

एमपी बोर्ड में अपने स्कूल में सबसे ज्यादा परसेंट वाले विद्यार्थियों को स्कूटी मिलेगी।

एमपी बोर्ड में स्कूटी कब मिलेगी 2023?

एमपी फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 23 अगस्त 2023 को ई स्कूटी का वितरण किया जाएगा।

एमपी फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी?

विद्यार्थियों को अपनी मनपसंद स्कूटी का चयन करके जिला शिक्षा अधिकारी को को सूचित करना होगा जिसके बाद स्कूटी की राशि विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में मिलेगी।

MP Board 12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है 2023?

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60 परसेंट लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी योजना का लाभ मिलता है।

Join Private Group - CLICK HERE

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment

close