Mp Super 100 Admission 2023 : JEE एवं NEET के लिए सुपर हंड्रेड परीक्षा में गड़बड़ी, परीक्षार्थियों का न नाम और न ही रोल नंबर

MP Board Super 100 Exam 2023 JEE NEET Admission News Update – मध्य प्रदेश में जेईई और नीट की तैयारी के लिए आयोजित की जाने वाली सुपर हंड्रेड परीक्षा के रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

Mp Super 100 Admission 2023 : JEE एवं NEET के लिए सुपर हंड्रेड परीक्षा में गड़बड़ी, परीक्षार्थियों का न नाम और न ही रोल नंबर
MP Board Super 100 Exam 2023 JEE NEET Admission News Update

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित की जाने वाली एक महत्वपूर्ण सुपर हंड्रेड परीक्षा में गड़बड़ी सामने आना सिस्टम की बड़ी विफलता का संकेत है।

सरकारी स्कूलों के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई और नीट की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए सुपर 100 परीक्षा दो व तीन जुलाई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से जेईई के लिए सौ और नीट के लिए भी 100 बच्चों का चयन कर उन्हें भोपाल और इंदौर में कोचिंग कराई जानी है।

read : Mp Board Best Of Five Yojana 2023 – 2024 Class 10th इस साल बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

परिणाम को लेकर संशय की स्थिति, सैकड़ों परीक्षार्थियों का नाम और न ही रोल नंबर

सुपर 100: एजाम लिए, नतीजे भी आए लेकिन आधे ‘की ग्रेडिंग आई, कई का नामोनिशां नहीं !

जेईई और नीट की तैयारी कराने के लिए परीक्षा हुई, बाकायदा परिणाम भी आए और पूरे छात्रों की ग्रेडिंग जारी की गई। हैरानी वाली बात यह है कि इसमें से बड़ी संख्या में कई परीक्षार्थियों का नाम और रोल नंबर ही गायब कर दिया गया है।

Join Private Group - CLICK HERE
बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

read : एमपी सुपर 100 योजना क्या है [Mp Super 100 Exam Form, Syllabus, Paper, Admit Card, Result 2023]

अब ऐसे परीक्षार्थी पशोपेश में हैं जिन्होंने सेंटर में जाकर परीक्षा तो दी लेकिन परिणाम की सूची (ग्रेडिंग) से ही गायब है।प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गई सुपर 100 परीक्षा के बाद जारी लिस्ट में परीक्षा देने वाले कई परीक्षार्थियों का नाम ही नहीं है। क्वालीफाइड और वेटिंग की जारी लिस्ट में इन परीक्षार्थियों का नाम शामिल न होना इन बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को लिए भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

read : MP Scooty Yojana 2023 Final List Out एमपी स्कूटी योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें, यहां जानिए प्रक्रिया

जीरो नंबर वाले भी लिस्ट में तो बाकी कहाँ गए

जेईई के लिए 2 जुलाई को हुई परीक्षा के बाद 102 बच्चों की क्वालीफाइड लिस्ट जारी की गई है। इसमें अधिकतम 88 अंक और न्यूनतम 54 अंक वालों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा दोनों परीक्षाओं के लिए 4745 बच्चों की वेटिंग लिस्ट जारी की गई है। इसमें शून्य अंक प्राप्त करने वालों के भी नाम हैं पर इस पूरी लिस्ट में भी कई बच्चों के नाम ही नहीं हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब शून्य लाने वाले बच्चों तक के नाम इस लिस्ट में हैं तो फिर उनके बच्चे का नाम आखिर कहाँ गायब हो गया। ऐसे अभिभावकों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

read : Mp Laptop Scheme Money Not Received : लैपटॉप योजना में जिसके 25 हजार नहीं आए,जल्दी से पूरा करें ये काम

इसलिए के माध्यम से एमपी सुपर 100 परीक्षा 2023 में हुई गड़बड़ियों के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की गई है। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग से संबंधित नवीन जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Home PageClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment

close