MP Board Paper Pattern 2024 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2024 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी कर दिया गया है इस लेख में mp board Exam pattern 2024 class 10 & class 12 की पूरी जानकारी दी जा रही है। MP बोर्ड के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या कम रहेगी जिससे विद्यार्थी आसानी से छोटे छोटे प्रश्न हल कर के अच्छे नंबर ला सकेंगे।
एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2024
एमपी बोर्ड के 10-12वीं के एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स छोटे- छोटे प्रश्न हल कर अधिक अंक ला सकेंगे। एमपी बोर्ड ने परीक्षा के सीबीएसई पैटर्न पर सैंपल पेपर जारी किए हैं। 75 अंक के पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या कम रहेगी। इसे अलग भागों में बांटकर एक अंक के 30 और 2 अंक के 12 प्रश्न कर दिए गए हैं। एमपी बोर्ड की परीक्षा पांच फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार सीबीएसई पैटर्न पर प्रश्न-पत्र तैयार किया गया है। बोर्ड पूर्व में सब्जेक्ट के चैप्टरों का समूह बनाकर अंक योजना जारी कर चुका है।
mp board paper pattern 2024
अंकों का विभाजन (Mark Distribution)- बोर्ड द्वारा जारी 75 अंक के सैंपल पेपर के अनुसार, 6 नंबर के ऑब्जेक्टिव, 6 नंबर के रिक्त स्थानों की पूर्ति, 6 नंबर के सही गलत, 6 नंबर की सही जोड़ी बनाओ, 6 नंबर के एक वाक्य में उत्तर, 2 नंबर के 12 प्रश्न, 3 नंबर के तीन प्रश्न, 4 नंबर के तीन प्रश्न रहेंगे।
छोटे-छोटे प्रश्न हल कर अच्छे नंबर ला सकेंगे स्टूडेंट
एमपी बोर्ड 10-12वीं में सीबीएसई पैटर्न पर किताबों को लागू कर चुका है। पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस की किताबों का सीबीएसई कोर्स के अनुसार प्रकाशन किया जाता है। एमपी बोर्ड द्वारा पिछले सत्र की परीक्षा तक प्रश्न- पत्रों का पैटर्न पुरानी परंपरानुसार चलाया जा रहा था। इसमें 30 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते थे। इस बार पैटर्न को बदल कर ऑब्जेक्टिव प्रश्न कम कर दिए गए हैं।
Join Private Group - CLICK HERE |
बोर्ड परीक्षा 2024 | लिंक |
---|---|
New Syllabus 2024 | Click Here |
New Blueprint 2024 | Click Here |
Exam Pattern 2024 | Click Here |
Board Exam Time Table 2024 | Click Here |
Practical Exam Date 2024 | Click Here |
एमपी बोर्ड परीक्षा का पेपर कैसे बनेगा ?
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार की गई अंक योजना के 75 नंबर के पेपर में 30 नंबर केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के होंगे। यह पूरे पेपर का 40% है। इस तरह से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सही जवाब देकर छात्र बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। यानी सोधे तौर पर पास हो सकते हैं। इसी तरह 12वीं में हिंदी में 32 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इनमें भी प्रत्येक उप प्रश्न पर एक अंक निर्धारित रहेगा।
MPBSE 10th 12th Exam Pattern
जानकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में पिछले साल तक सब्जेक्टवाइज चैप्टरों के अनुसार अंक योजना निर्धारित की गई थी। इसमें बता दिया गया था कि किस सब्जेक्ट के कौन से चैप्टर से कितने अंक के प्रश्न आएंगे। लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया गया है। वर्ष 2023-24 की परीक्षा में सब्जेक्ट में चैप्टरों का समूह बनाया गया है।
विषय विशेषज्ञों का कहना है कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न किसी भी पाठ के बीच में से पूछे जा सकते हैं। पाठ के अंत में दिए गए मुख्य बिंदुओं से भी इसे पूछा जाता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि छात्र ने पाठ ठीक से पढ़ा हो। लेकिन अगर स्कूलों में अभ्यास प्रश्नों में भी यह पूछे जाएंगे तब भी छात्रों को विषय से संबंधित जानकारी हो सकेगी और वे लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी लिख सकेंगे।