Mp Board Marksheet Correction 2023 Rules and Process एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं अंकसूची में नाम, जन्मतिथि,फोटो में सुधार कैसे करें

Mp Board Marksheet Correction 2023 Class 10th 12th Process, Application, Documents,Status And Fees Etc. Name Correction, Date Of Birth, Parents Name And Other Correction In Hindi. एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं अंकसूची में सुधार कैसे करें? MP Board Marksheet Correction Kaise Kare DOB, Name, Mother Father Name Mpbse Online Process.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MPBSE) के द्वारा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची जारी होने के बाद उसमें यदि किसी प्रकार की प्रिंटिंग मिस्टेक हो जाती है अथवा विद्यार्थी का नाम विद्यार्थी की जन्मतिथि अभिभावक का नाम आदि गलत लिखा आ जाता है तो इसके लिए अंकसूची में सुधार कैसे करवा सकते हैं, इस विषय पर पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध की जाएगी।

Mp Board Marksheet Correction 2023 Class 10th 12th
Mp Board Marksheet Correction 2023 Class 10th 12th

overview – MP Board Marksheet Correction 2023

TopicMP Board Marksheet Correction Kaise Kare
boardMadhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)
class 10th 12th
Correction processOnline only
Application FeesMentioned below
Official Website mpbse.mponline.gov.in

Important : एमपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल का व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन नहीं किया है नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशियल एमपी बोर्ड का ग्रुप ज्वाइन करें।

Official Group 1Join Now
Official Group 2Join Now

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ऑनलाइन रिकवेस्ट फॉर डुप्लीकेट / करेक्शन ऑफ मार्कशीट सर्टिफिकेट एंड माइग्रेशन एप्लीकेशन तैयार की है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के कियोस्क या घर बैठे कोई भी छात्र डुप्लीकेट अंकसूची या अंकसूची में संशोधन का आवेदन कर सकता है। वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शुल्क दे सकता है। उसे पोर्टल पर मौजूद फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज सबमिट करना होंगे।

✓Read : Mp Board Trimasik Paper 2023-24 PDF Download एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर डाउनलोड करें {9वीं-12वीं}

एमपी बोर्ड अंकसूची संशोधन प्रक्रिया 2023

एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों की सूची में हुई किसी प्रकार की गलती को कभी भी सुधरवा सकते हैं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंकसूची के सुधार के नियमों में बदलाव किए हैं तथा आप विद्यार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आसान तरीके से एमपी बोर्ड की मार्कशीट में संशोधन करा सकते हैं।

एमपी बोर्ड मार्कशीट संशोधन की प्रक्रिया फॉर्म ऑनलाइन की गई है, अब किसी भी विद्यार्थी को अंकसूची सुधार के लिए बोर्ड ऑफिस भोपाल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि एमपी बोर्ड की अंकसूची सुधार की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है, कई सारी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए अंकसूची सुधार के लिए आवेदन करना पड़ता है।

MP Board Marksheet Image Png Download
MP Board Marksheet Image Png Download

आधी अधूरी जानकारी के चलते कई बार विद्यार्थियों को नुकसान झेलना पड़ सकता है इसलिए हमारी सलाह है कि इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि एमपी बोर्ड अंकसूची संशोधन प्रक्रिया के बारे में सही और स्पष्ट जानकारी मिल सके।

Join Private Group - CLICK HERE
बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

✓Read : MP Scooty Yojana 2023 Final List Out एमपी स्कूटी योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें, यहां जानिए प्रक्रिया

MP Board Marksheet Correction Date of birth/ Name / Mother Father Name change

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सभी नई अंकसूची जारी की जाती है, सभी विद्यार्थियों को अपनी अंकसूची में MP Board Marksheet Date of birth/ Name / Mother Father Name correct हैं या नहीं इसको अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। नई अनुसूची में सुधार की प्रक्रिया मुक्त हो जाती है जबकि बाद में एमपी बोर्ड मार्कशीट संशोधन के लिए शुल्क देना पड़ता है।

आज के इस आर्टिकल में एमपी बोर्ड मार्कशीट में Date of birth/ Name / Mother Father Name आदि में Mpbse Marksheet Correction करने की पूरी जानकारी आसान भाषा में बताएंगे।

required documents for mp board marksheet correction (जरूरी दस्तावेज)

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की अंक सूची में सुधार हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक है—

  • ओरिजिनल मार्कशीट
  • टीसी
  • दाखिल खारिज
  • शपथ पत्र
  • पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड

ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज ऑडिशन होने के बाद आप एमपी बोर्ड अंकसूची संशोधन ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। यदि बताए गए दस्तावेज आपके पास नहीं है तो सबसे पहले इन दस्तावेजों के लिए अपने स्कूल में संपर्क करें।

✓Read : MP Board Original Marksheet 2023 एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट 2023 कैसे डाउनलोड करें

MP Board Marksheet Correction Date of birth/ Name / Mother Father Name change
MP Board Marksheet Correction Date of birth/ Name / Mother Father Name change

MP Board marksheet correction fees/charges 2023-24

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अंक सूची जारी करने के 3 माह के अंदर सुधार करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। जबकि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट करेक्शन 10 साल के अंदर करवाने के लिए ₹300 फीस तथा 10 साल के बाद सुधार करवाने हेतु ₹400 फीस जमा करनी होती है।

दूसरी तरफ एमपी बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट अथवा वाइबशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको ₹300 की फीस जमा करनी पड़ती हैं।

✓Read : Mp Board Best Of Five Yojana 2023 – 2024 Class 10th इस साल बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

MP Board marksheet correction fees/charges 2023-24
MP Board marksheet correction fees/charges 2023-24
  • अंकसूची/प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन में संशोधन (परीक्षाफल घोषणा से 3 माह तक) निशुल्क
  • अंकसूची/प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन में संशोधन (3 माह से 10 वर्ष तक) प्रति अभिलेख रु. 500/-
  • प्रतिलिपि अंकसूची/प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन (10 वर्ष से पुराने अभिलेख) प्रति अभिलेख रु. 600/-
  • केवल हाईस्कूल में माईग्रेशन हेतु शुल्क रु. 100/-

Marksheet correction form mp Board

Mp Board Marksheet correction form 2023 केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किए जाते, छात्र हमारी द्वारा दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक के माध्यम से एमपी बोर्ड अंकसूची संशोधन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं। अब किसी भी विद्यार्थी को एमपी बोर्ड की अंकसूची में सुधार के लिए बोर्ड ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है आधिकारिक वेबसाइट अथवा मध्यप्रदेश की ऑनलाइन ऐप एमपीबीएसई के द्वारा विद्यार्थी अंकसूची सुधार आदि की प्रक्रिया घर बैठे ही कर सकते हैं।

✓Read : Mp Board Laptop Yojana 2023 Kab Milega एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 25 हजार रुपए कब मिलेंगे

Date of Birth correction in mp Board marksheet

mp Board marksheet Date of Birth correction (जन्मतिथि संशोधन) के लिए निम्न दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।

Join Private Group - CLICK HERE
  • I. आवेदन-पत्र संस्था प्राचार्य द्वारा अग्रेषित तथा संशोधन के संबंध में संस्था प्राचार्य का अनुशंसा पत्रः
  • II. संस्था में प्रवेश लिए जाने के समय अभिभावक/पालक द्वारा भरी गई जानकारी की संस्था प्राचार्य द्वारा प्रमाणित प्रति।
  • III. मध्यप्रदेश जन्मतिथि (पाठशाला के रजिस्टर में प्रविष्टि) नियम 1973 के अंतर्गत संधारित स्कालर पंजी. जो कि संबंधित संस्था प्राचार्य सह जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित हो।
  • IV. संस्था में प्रवेश के समय प्रस्तुत किए गए पूर्व की संस्था के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (TRANSFER CERTIFICATE) की प्रमाणित प्रति।
  • V. कक्षा 12वीं की मूल अंकसूची में संशोधन अपेक्षित होने की स्थिति में कक्षा 10वीं की मूल अंकसूची भी साथ में जमा करें।

Student name and mother father name correction in mp Board marksheet

Student name and mother father name correction ( छात्र का नाम/पिता-माता का नाम/ उपनाम) में संशोधन के लिए निम्न दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य हैं :-

  • (1) मण्डल द्वारा छात्र को जारी मूल प्रवेश पत्र/ नामांकन कार्ड।
  • (2) छात्र द्वारा संस्था में प्रवेश लिए जाने के समय अभिभावक/पालक द्वारा भरी गई जानकारी की संस्था प्राचार्य द्वारा प्रमाणित प्रति।
  • (3) संस्था में प्रवेश के समय प्रस्तुत किए गए पूर्व की संस्था के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (T.C.) की प्रमाणित प्रति।
  • (4) संस्था प्राचार्य/जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित दाखिल खारिज पंजी (स्कालर रजिस्ट्रार) की प्रति।
  • नोट :- शाला छोड़ देने के पश्चात की गई संशोधन की कार्यवाही एवं दस्तावेज़ में ओव्हर राइटिंग होने पर उसे मान्य नहीं किया जावेगा।

✓Read : एमपी सुपर 100 योजना क्या है [Mp Super 100 Exam Form, Syllabus, Paper, Admit Card, Result 2023]

photo change in mp board marksheet correction

फोटो ग्राफ में संशोधन हेतु निम्न दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य हैं ।

  • 1) प्राचार्य द्वारा अग्रेषित आवेदन पत्र ।
  • 2) मण्डल द्वारा जारी प्रवेश पत्र/ नामांकन कार्ड जिसमें फोटो अंकित हो की प्रमाणित/मूल प्रति ।
  • 3) संबन्धित संस्था प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित फोटो के साथ अग्रेषित आवेदन पत्र।
  • नोट :- i. फोटो संशोधन मात्र एक वर्ष की समय सीमा में ही मान्य किया जावेगा।
  • 2014 के पूर्व की अंकसूचीयों में संशोधन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाणीकरण के आधार पर दिसंबर 2015 तक संशोधन मान्य किया जावेगा।

✓Read : Mp board Quarterly Exam time table 2023-24 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 पीडीएफ डाउनलोड करें

MP Board Marksheet Correction Kaise Kare online

MP Board Marksheet Correction Kaise Kare Online
MP Board Marksheet Correction Kaise Kare Online
  • छात्र MP Board Marksheet Correction के लिए mpbse.mponline.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर आने के बाद ACTIVE LINKS के सेक्शन में Counter Based Forms के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद डुप्लीकेट / करेक्शन – मार्कशीट/माइग्रेशन/सर्टिफिकेट के application link पर क्लिक करें
  • अब प्रतिलिपि दस्तावेज / दस्तावेज मे संशोधन पेज पर आने के पश्चात अपनी जानकारी दर्ज करें
  • यहां अपना विवरण जैसे नाम, परीक्षा, दस्तावेज परीक्षा सत्र तथा रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें विद्यार्थी को अंक सूची में दर्ज जानकारियां एवं गलत दर्ज जानकारी का विवरण देना होगा
  • यहां अपनी पहचान पत्र तथा अन्य सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा तथा 15 दिन के अंदर नवीन एक सूची आपकी दिए गए एड्रेस पर प्रेषित कर दी जाएगी।

एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन लिंक

होम पेजClick Here
ज्वाइन ग्रुपClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
Apply Online Click Here

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने एमपी बोर्ड मार्कशीट सुधार 2023 कक्षा 10वीं 12वीं प्रक्रिया, आवेदन, दस्तावेज, स्थिति और शुल्क आदि नाम सुधार, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और अन्य सुधार हिंदी में। एमपी बोर्ड मार्कशीट सुधार कैसे करें जन्म तिथि, नाम, माता पिता का नाम एमपीबीएसई ऑनलाइन प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी है। एमपी बोर्ड अनुसूची संशोधन के संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर नीचे दिए गए लिंक से एमपी बोर्ड के ऑफिशियल ग्रुप को ज्वाइन करें तथा सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण करे।

Official Group 1Join Now
Official Group 2Join Now

✓Read : MP Board Original Marksheet 2023 एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट 2023 कैसे डाउनलोड करें

#FAQs Related To Mp Board Marksheet Correction 2023

एमपी बोर्ड की मार्कशीट में सुधार कैसे करें?

एमपी बोर्ड मार्कशीट में सुधार करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है?

एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के लिए विद्यार्थियों के पास ओरिजिनल मार्कशीट पहचान पत्र टीसी तथा दाखिल खारिज होने आवश्यक है।

एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट सुधार कैसे करें?

एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट में सुधार के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।

एमपी बोर्ड 12वीं मार्कशीट सुधार कैसे करें?

mpbse.mponline.gov.in के माध्यम से एमपी बोर्ड 12वीं मार्कशीट सुधार के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड मार्कशीट में सुधार के लिए कितनी फीस लगती है?

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट करेक्शन 10 साल के अंदर करवाने के लिए ₹300 फीस तथा 10 साल के बाद सुधार करवाने हेतु ₹400 फीस जमा करनी होती है।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment

close