Mp Board 9th 11th Result 2024 एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं रिजल्ट 2024 कब आएगा, ज़िला शिक्षा आधिकारी ने बताया

Mp Board Class 9th 11th Result 2024 Date – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अब छात्रों को एमपी बोर्ड 9वीं/11वीं रिजल्ट 2024 का इंतज़ार है। Mp Board 9th Result 2024 Kab Aayega और kaksha 11veen ka result kab tak aayega इसकी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जा रही है।

Mp Board 9th 11th Result 2024 एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं रिजल्ट 2024 कब आएगा, ज़िला शिक्षा आधिकारी ने बताया
Mp Board 9th 11th Result 2024

Overview – Mp Board 9th 11th Result 2024

BoardMadhya Pradesh board of secondary education (MPBSE)
ExamMP Board Varshik Exam 2024
Class9th & 11th
Result DateAnnounced
Result modeoffline and online
official websitempbse.nic.in

एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा रिज़ल्ट 2024

MP Board Varshik pariksha 2024 के साथ कॉपियों की चेकिंग भी चालू कर दी गई थी अब बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है एवं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सभी ज़िलों में बारह मार्च मंगलवार से शुरू कर दिया गया है यह विदित है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी एक अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र चालू कर रहा है इसलिए इसके पहले परीक्षा परिणाम जारी करना आवश्यक हो गया है।

MP Board Class 9th Result 2024

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं वार्षिक रिज़ल्ट 2024 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात जल्द जारी किया जाएगा। MP Board Class 9th Result 2024 में CCLE के तहत 20 प्रतिशत अंक दिए जाने का प्रावधान किया गया है इसमें ऐसे विषय शामिल हैं जिसमें सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षा होती है।

Class 9th Result 2024 mp board में विज्ञान जैसे विषय में CLG के तहत 20%तिमाही परीक्षा के 5% और अर्धवार्षिक परीक्षा के पाँच प्रतिशत अंकों को आदि शामिल किया जाएगा इसके बाद वार्षिक परीक्षा के अंकों 70 प्रतिशत रहेगा इसमें सैद्धांतिक और उपयोगी दोनों exam शामिल होंगी।

MPBSE Class 11th Result 2024

MP बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद जल्द ही रिज़ल्ट घोषित होगा यदि कोई छात्र रिटोटलिंग करवाता है तो उसकी फ़ीस 25 रुपया प्रति विषय के हिसाब से निर्धारित की गई है।

Join Private Group - CLICK HERE
बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं के मूल्यांकन में CCLE का किसी भी प्रकार का अधिभार नहीं होगा इसमें त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा का 5-5% अधिकभार रहेगा और इसके बाद 90% थ्योरी का रहेगा, जिन विषयों में प्रेक्टिकल है उसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल का 90-90% रहेगा इसके बाद इनके कुल अंकों का 90% अधिभार दिया जाएगा।

Mp Board 9th/11th Result 2024 Kab Aayega Date ?

जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी की अनुसार अब MP बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं रिज़ल्ट 1 अप्रैल 2024 को घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार में नौवीं की आर्मी के मूल्यांकन कार्य में तेज़ी लाई जा रही है और किसी भी हाल में 28 मार्च तक कॉपी चेकिंग का काम पूरा करके जल्द से जल्द एक अप्रैल को रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं रिजल्ट 2024 कैसे देखें ?

  • Mp Board 9th 11th Result 2024 देखने के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करें
  • MP बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं का रिज़ल्ट विमर्श पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा
  • विद्यार्थी केवल अपने विद्यालय के माध्यम से ही अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं

दोस्तों बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित या किसी वैकेंसी या योजना से संबंधित जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए इस लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी स्टडी के टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें। 

Join TelegramJoin Now 
Join WhatsApp Join Now

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

close