Student education loan in Hindi 2023 – उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की आवश्यकता उन स्टूडेंट्स को पढ़ती है जिनका बजट उनके कोर्स की फीस के मुकाबले कम होता है अथवा जो विद्यार्थी अपने पैरेंट्स के ऊपर उनकी पढ़ाई के खर्च का बोझ नही डालना चाहते हैं।
इस आर्टिकल में india में students Education loan kaise le sakte hain, eligibility criteria, interest rate और एजुकेशन लोन कैसे ले इसकी पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।
Highlights – Education Loan in hindi 2023
लेख विषय | स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन कैसे लें |
कैटेगरी | फाइनेंस |
लाभार्थी | विद्यार्थी |
कोर्स | विभिन्न कोर्सेज |
वर्ष | 2023-24 |
एजुकेशन लोन क्या होता है (education loan in Hindi)
जब कोई स्टूडेंट अपने उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक का अथवा प्राइवेट संस्था से लोन लेता है तो उसे education loan कहा जाता है, इसे student loan भी कहते हैं । एजुकेशन लोन की ब्याज दर काफी कम होती है तथा कोई भी स्टूडेंट एजुकेशन लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है तथा जॉब लगने के बाद एजुकेशन लोन वापस चुका सकता है।
read – Laptop Yojana 2023 लैपटॉप योजना 2023, कितने परसेंट पर मिलेगा लैपटॉप
education loan eligibility Criteria
एजुकेशन लोन लेने के पहले education loan eligibility Criteria के बारे में जानना बहुत आवश्यक है। कोई भी बैंक अथवा प्राइवेट संस्था किसी भी स्टूडेंट को लोन देने के पहले कुछ चीजों की जांच करती है तथा केवल उन्हीं व्यक्तियों को एजुकेशन लोन दिया जाता है जिनमें लोन चुकाने की क्षमता हो।
कई बार लोन लेने के लिए गारंटी की भी आवश्यकता होती है, कोई रिश्तेदार दोस्त अथवा माता-पिता ही गारंटर बन सकते हैं।
एजुकेशन लोन कौन से कोर्स के लिए मिलता है
भारत के विभिन्न बैंकों एवं प्राइवेट संस्थानों के द्वारा सभी महत्वपूर्ण कोर्सेज के लिए एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है, आप कक्षा बारहवीं, अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट से लेकर पीएचडी तक के लिए एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।
विभिन्न मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, एग्रीकल्चर, बिजनेस मैनेजमेंट, पीएचडी और कई कंप्यूटर कोर्सेज के लिए एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाता है।
Join Private Group - CLICK HERE |
बोर्ड परीक्षा 2024 | लिंक |
---|---|
New Syllabus 2024 | Click Here |
New Blueprint 2024 | Click Here |
Exam Pattern 2024 | Click Here |
Board Exam Time Table 2024 | Click Here |
Practical Exam Date 2024 | Click Here |
read – Free Scooty Yojana 2023 Percentage बोर्ड फ्री स्कूटी योजना कितने परसेंट पर मिलेगी
Types of education loan (एजुकेशन लोन के प्रकार)
सामान्यतः भारत में 4 प्रकार के एजुकेशन लोन मिलते हैं –
- अंडरग्रेजुएट लोन (undergraduate loan)
- करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan)
- प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan)
- पेरेंट्स लोन (Parents Loan).
Undergraduate Loan –
जब कोई विद्यार्थी अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद देश अथवा विदेश में अंडर ग्रेजुएशन के लिए लोन लेता है तो उसे अंडरग्रैजुएट लोन कहा जाता है। 12वीं पास कोई भी विद्यार्थी Undergraduate Loan के लिए अप्लाई कर सकता है।
Career Education Loan –
जब कोई विद्यार्थी किसी सरकारी संस्था से पढ़ाई पूरी करने हेतु लोन लेता है तो उसे Career Education Loan कहते हैं । कोई छात्र शासकीय कॉलेज से आईटीआई, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि कोर्स करने के लिए कैरियर एजुकेशन लोन ले सकता है।
Professional Graduate Student Loan –
प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन वे विद्यार्थी लेते हैं जो अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी अध्ययन करना चाहते हैं।
Parents Loan –
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है जब कोई माता-पिता अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए किसी बैंक अथवा संस्था से लोन लेते हैं तो इसे पैरेंट लोन या फाइनेंस लोन कहा जाता है।
एजुकेशन लोन के फायदे (benefits of education loan)
- एजुकेशन लोन लेकर विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा कर सकते है।
- एजुकेशन लोन की इंटरेस्ट रेट कम होने के कारण सभी लोग इसका फायदा ले सकते हैं।
- एजुकेशन लोन के पैसे समय पर चुका देने से क्रेडिट इसको सही रहता है तथा बाद में आसानी से लोन मिल जाता है।
- एजुकेशन लोन को पढ़ाई पूरी करने के बाद चुका सकतें हैं।
- एजुकेशन लोन लेने से माता पिता पर पढ़ाई खर्च का बोझ नही बनता है।
education loan interest rate in hindi (एजुकेशन लोन की ब्याज दरें)
भारत में बैंकों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले लोन के मुकाबले एजुकेशन लोन की ब्याज दर बहुत कम रहती है।
State Bank of India एवं यूनियन बैंक आदि से एजुकेशन लोन कम इंटरेस्ट पर मिल जाता है।
एजुकेशन लोन लेने के लिए अन्य लोन की तरह प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना पड़ता है, यदि कोई बैंक आपसे एजुकेशन लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।
सरकारों के द्वारा भी विभिन्न प्रकार के एजुकेशन लोन के लिए योजनाएं चलाई जाती है, विद्यार्थी अपने राज्य के एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां कुछ बैंकों के एजुकेशन लोन की दरों के बारे में बताया गया है।
बैंक | एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट |
एक्सिस बैंक | 13.70% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 7.70% |
बैंक ऑफ इंडिया | 9.05% |
कनारा बैंक | 8.50% |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.50% |
फेडरल बैंक | 10.05% |
IDBI बैंक | 6.90% |
इंडियन ओवरसीज़ बैंक | 10.65% |
PNB | 7.05% |
SBI | 7.00% |
UCO बैंक | 9.30% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.40% |
एजुकेशन लोन लेने से पहले अपने कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, तथा इसके बाद जिस भी संस्था या बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं उससे एजुकेशन लोन की ब्याज तथा वापस करने की तिथि आदि के संबंध में सभी जानकारियां ठीक प्रकार से प्राप्त कर लें तथा किसी अच्छे बैंक किया प्राइवेट संस्था से ही स्टूडेंट एजुकेशन लोन ले, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना आपको ना करना पड़े।
Join Private Group - CLICK HERE |
स्टूडेंट लोन देने वाले बैंक (Education loan best bank)
- भारतीय स्टेट बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यूनियन बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- केनरा बैंक
- इंडियन बैंक आदि।
स्टूडेंट एजुकेशन लोन कैसे ले (how to get students education Loan)
एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले किसी अच्छे बैंक अथवा संस्था का चयन करें, इसके बाद उस बैंक में जाकर अपने कोर्स के अनुसार education loan की जानकारी प्राप्त करें। एजुकेशन लोन लेने की पूरी प्रक्रिया बैंक की कर्मचारियों द्वारा आपको बता दी जाएगी। Education loan lene ke liye सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
एजुकेशन लोन लेते समय ध्यान रखें कि आवश्यकता से अधिक लोन की राशि न लें क्योंकि बाद में लोन की वापसी करते समय परेशानियां हो सकती हैं।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मार्कशीट
- अभिभावक की इनकम प्रूफ
- एज प्रूफ
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- कोर्स डिटेल्स
- अभिभावक और छात्र के पैन कार्ड
- आधार कार्ड आदि ।
education loan important links
एजुकेशन लोन लेने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम education loan लेने की पूरी प्रक्रिया में आपकी सहायता करेंगे। student loan kaise le sakte hai इसके विषय में संपूर्ण जानकारी आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है। Education loan interest rate eligibility application process in Hindi के बारे में अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए लिंक से हमसे जुड़ें।
Home Page | Click here |
Other Financial Articles | Click here |
Follow On Instagram | Click here |
FAQs Related To education loan in Hindi
एजुकेशन लोन क्या होता है?
उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए जब किसी बैंक अथवा प्राइवेट संस्था से लोन लिया जाता है तो इसे एजुकेशन लोन कहते हैं।
एजुकेशन लोन कैसे लें ?
एजुकेशन लोन लेने के लिए एक अच्छी बैंक का चुनाव करें एवं अपने कोर्स में लगने वाली फीस के अनुसार एजुकेशन लोन ले।
पढ़ाई के लिए लोन कितना मिल सकता है?
पढ़ाई के लिए आपको बैंक के द्वारा ₹500000 से लेकर ₹5000000 तक का लोन मिल सकता है।
एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास मार्कशीट, पैन कार्ड आधार कार्ड तथा इनकम प्रूफ जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अवश्य होने चाहिए।
कौन कौन से बैंक एजुकेशन लोन देते हैं?
देश के सभी बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एवं एक्सिस बैंक आदि सभी एजुकेशन लोन देते हैं।
12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?
12वीं की मार्कशीट पर 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
एजुकेशन लोन में कितना ब्याज रहता है?
एजुकेशन लोन में अन्य ऋणों की तुलना में कम ब्याज रहता है। प्रायः 8% से 11% ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिल जाता है।