MP PNST 2022- बीएससी नर्सिंग के लिए PNST Application शुरू, यहाँ देखें पुराने पेपर और सिलेबस

MP PEB PNST GNST(Madhya Pradesh Pre Nursing Selection Test) 2022-23 Application Form, Exam Date, Last date, Syllabus in Hindi

मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग टेस्ट 2022 के द्वारा सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए MP PNST 2022 की आवेदन प्रक्रिया आज 06 सितंबर 2022 से प्रारंभ कर दी गई है | बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए MP PNST 2022 के द्वारा केवल मध्यप्रदेश की छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है |

Overview – Madhya Pradesh Pre Nursing Selection Test 2022

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
BoardMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
StateMadhya Pradesh
Exam NameMP Pre Nursing Selection Test 2021
Offered CourseB.Sc Nursing Courses
Candidates Madhya Pradesh girl students
NotificationReleased
Application Starts 6th September 2022
Exam Date17th and 18th October 2022
Official website peb.mp.gov.in

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा ने प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा के लिए अधिसूचना तैयार की है। उम्मीदवार एमपीपीईबी नर्सिंग प्रवेश 2022 के लिए बी.एससी नर्सिंग और अन्य नर्सिंग-संबंधित पाठ्यक्रमों में मध्य प्रदेश राज्य पीनएसटी आवेदन पत्र 2022 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रवेश केवल मध्य प्रदेश राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए खुला है। इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर 2022 को एमपी पीएनएसटी आवेदन पत्र 2022 भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह लेख मध्य प्रदेश पीएनएसटी पात्रता, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि पर प्रासंगिक जानकारी के साथ तैयार किया गया है। यदि आप एक हैं मध्य प्रदेश के मूल निवासी और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP GNST PNST क्या है ?

MP PNST, GNST प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (PEB) के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है | PNST का फुल फॉर्म Pre Nursing Selection Test है |

MP GNTST का मतलब मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट है। MP PNST का मतलब मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट है। केवल महिला उम्मीदवार ही PNST के लिए आवेदन कर सकती हैं, इस परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं को जनरल नर्सिंग एवं बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है |

Requirements of MP PNST (पीनएसटी के लिए पात्रता क्या है)

एमपी पीनएसटी 2022 के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है इन पात्रताओं को पूरा करने पर ही अभ्यर्थी MP PNST के लिए आवेदन कर सकते हैं, ये पत्रतायें हैं –

  • एमपी पीनएसटी 2022 में आवेदन करने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है |
  • आवेदक एमपी बोर्ड अथवा एमपी में संचालित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों को लेकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो |
  • सप्लीमेंट्री पूरक परीक्षा के द्वारा पास होने वाली छात्राएं इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र नहीं मानी जाएंगी |
  • कक्षा दसवीं की अंकसूची के आधार पर ही जन्मतिथि मान्य होगी |

Required Documents For PNST (पीनएसटी के लिए आवश्यक दस्तावेज)

MP PNST 2022 के आवेदकों के पास प्रवेश के समय ये दस्तावेज होना बहुत आवश्यक है –

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • किसी भी जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया फिट्नस प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र की मूलप्रति
  • विकलांगता प्रमाण पत्र की मूलप्रति
  • फ्रीडम फाइटर प्रमाण पत्र
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को स्थाई जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश मिलेगा |

Age Limit For MP PNST 2022 (एमपी पीनएसटी के लिए आयु सीमा)

एमपी पीएनएसटी 2022 में आवेदन के लिए 1 अक्टूबर 2021 को उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए | एसटी, एससी तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी | कक्षा 10वीं की अंकसूची में अंकित जन्म तिथि को ही आधार माना जाएगा |

Join Private Group - CLICK HERE
बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

MP PNST 2022 Important Dates (एमपी पीनएसटी 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ)

MP PNST 2022 ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि6 सितंबर 2022
MP PNST 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 सितंबर 2022
MP PNST 2022 आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि25 सितंबर 2022
MP PNST 2022 परीक्षा की तिथि17-18 अक्टूबर 2022
MP PNST 2022 परीक्षा का दिनसोमवार एवं मंगलवार
MP PNST 2022 परीक्षा का समयप्रथम पाली – प्रातः 9:00 से 11:00 तक
द्वितीय पाली – दोपहर 2:00 से 4:00 तक

MP Pre-Nursing Selection Test 2022 Application Fees

अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिएRs. 400/-
एसटी/एससी/ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिएRs. 200/-
नि:शक्तजन अभ्यर्थियों के लिएRs. 200/-
आवेदन पत्र जमा करने के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क कियोस्क 60/-
पंजीकृत यूजर-20/-
आवेदन पत्र में प्रत्येक बार संशोधन किए जाने पर शुल्कRs. 20/-
आवेदन पत्र में कितनी बार संशोधन किए जाने पर पोर्टल शुल्क Rs. 40/-

एमपी पीनएसटी 2022 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

एमपी पीनएसटी 2022 के आवेदकों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2022 को या उससे पहले ONLINE जमा करना होगा। इसके बाद, आवेदन विंडो अपने आप निष्क्रिय हो जाएगी। इसलिए हम एमपी पीनएसटी 2022 के अभ्यर्थियों को यह सलाह देते हैं कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें | एमपी पीनएसटी 2022 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से दो-तीन दिन पहले ही फॉर्म भर दे क्योंकि बाद में वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से सर्वर की समस्या तथा कनेक्टिविटी की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं |

MP PNST 2022 Exam City (प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा सिटी)

आवेदकों को आवेदन पत्र भरते समय चार परीक्षा शहरों का प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना आवश्यक है। बोर्ड द्वारा आवेदक के प्राथमिकता में अंकित किये गये शहरों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर Random प्रकार से परीक्षा केंद्र आवंटित किये जाने का प्रयास किया जावेगा | परीक्षा सिटी एवं परीक्षा केन्द्र की उपलब्धता के अनुरूप अभ्यर्थियों को भी वांछित परीक्षा शहर के स्थान पर अन्य परीक्षा शहर आवंटित किया जा सकता है। बोर्ड अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहरी/ केन्द्रों में परिवर्तन कमी या वृद्धि कर सकता है एवं उक्त सम्बन्ध में पी ई बी का निर्णय अंतिम एवं वाध्यकारी होगा | अतः परीक्षा केंद्र परिवर्तन के सम्बन्ध में किसी प्रकार के आवेदन मान्य नहीं होंगे | लिखित परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।

प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा 2022 आनलाईन परीक्षा केन्द्र

  • इन्दौर
  • रतलाम
  • भोपाल
  • जबलपुर
  • सागर
  • ग्वालियर
  • सतना
  • दमोह
  • उज्जैन

Mp pnst Exam syllabus 2022 in hindi

एमपी प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा 2022 के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी सामान्य का सिलेबस यहाँ से देख सकते हैं |

Mp pnst 2022 Physics syllabus in Hindi

इकाई और आयाम, आयामी विश्लेषण, S.I, इकाइयाँ, दो आयामों में गति एकसमान वेग और एकसमान त्वरण के मामले, स्थिति और वेग के बीच सामान्य संबंध,

समान वृत्तीय गति, बल और जड़त्व। न्यूटन के गति के नियम, संवेग और ऊर्जा का संरक्षण। स्थैतिक और गतिज घर्षण, कार्य ऊर्जा और शक्ति लोचदार टकराव, संभावित ऊर्जा, गुरुत्वाकर्षण संभावित ऊर्जा और इसकी गतिज ऊर्जा, वसंत की संभावित ऊर्जा के कोणीय संरक्षण। कठोर शरीर का घूमना और उसकी गति का संरक्षण, जड़ता का क्षण,

समानांतर और लंबवत अक्ष के प्रमेय। (केवल एकसमान वलय, डिस्क, पतली छड़ और सिलेंडर की जड़ता का क्षण)।

Join Private Group - CLICK HERE

गुरुत्वाकर्षण और इसकी भिन्नता के कारण त्वरण, गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम, भूस्थैतिक उपग्रह पलायन वेग।

हुक का नियम, यंग का मापांक, कतरनी और बल्क मापांक, सतह ऊर्जा और सतह तनाव, गैसों का गतिज सिद्धांत, गैस के नियम, गतिज ऊर्जा और तापमान।

विशिष्ट ताप और स्थिर आयतन और निरंतर दबाव यांत्रिक ऊष्मा, समतापीय और रुद्धोष्म प्रक्रियाओं के समतुल्य। एक आयाम में ऊष्मा चालन, संवहन और विकिरण, स्टीफन का नियम और न्यूटन का शीतलन का नियम। आवधिक गति, सरल हार्मोनिक गति, वसंत के कारण दोलन। तरंग गति, अध्यारोपण का सिद्धांत, प्रगतिशील और स्थिर तरंगें, धड़कन और डॉपलर प्रभाव।

प्रकाश की तरंग प्रकृति, व्यतिकरण, यंग का डबल स्लिट प्रयोग, प्रकाश का वेग और प्रकाश में डॉप्लर प्रभाव।

परावर्तन, अपवर्तन, पूर्ण आंतरिक परावर्तन, घुमावदार दर्पण, लेंस, दर्पण और लेंस सूत्र। प्रिज्म, अवशोषण और उत्सर्जन स्पेक्ट्रा में फैलाव। मानव आँख, दृष्टि दोष, दूरबीन और सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन और संकल्प शक्ति।

“ई” और “ई/एम” और इलेक्ट्रॉन के लिए, आइंस्टीन के फोटोइलेक्ट्रिक समीकरण, फोटोकल्स। परमाणु का बोहर मॉडल, हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम, नाभिक की संरचना, परमाणु द्रव्यमान और समस्थानिक, रेडियोधर्मिता, रेडियो सक्रिय क्षय के नियम, क्षय स्थिरांक, आधा जीवन, द्रव्यमान ऊर्जा संबंध, विखंडन, एक्स-रे, गुण और उपयोग।

कंडक्टर, सेमी कंडक्टर और इंसुलेटर, इंट्रिंसिक और एक्सट्रिंसिक सेमीकंडक्टर्स के प्राथमिक विचार, एक रेक्टिफायर के रूप में पी-एन जंक्शन। बार चुंबक, बल की रेखाएं, चुंबकीय क्षेत्र के कारण बार चुंबक पर टोक़, पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र, स्पर्शरेखा गैल्वेनोमीटर, कंपन मैग्नेटोमीटर।

एक बिंदु आवेश, द्विध्रुव, द्विध्रुव क्षेत्र, सरल ज्यामितीय में गुआस के नियम के कारण इलेक्ट्रोस्टैटिक, ढांकता हुआ स्थिरांक, विद्युत क्षेत्र और क्षमता का कूलम्ब का नियम।

श्रृंखला में इलेक्ट्रोस्टैटिक क्षमता, समाई, समानांतर प्लेट और गोलाकार क्षमता और एक संधारित्र की समानांतर, ऊर्जा। विद्युत प्रवाह, ओम का नियम, किरचॉफ का नियम, श्रृंखला में प्रतिरोध और प्रतिरोध की समानांतर तापमान निर्भरता, व्हीट स्टोन ब्रिज, पोटेंशियोमीटर। धाराओं के रूप में वोल्टेज का मापन।

विद्युत शक्ति, धाराओं का ताप प्रभाव, रासायनिक प्रभाव और इलेक्ट्रोलिसिस थर्मोइलेक्ट्रिसिटी का नियम ब्लॉट सावर्ट कानून, सीधे तार के गोलाकार लूप और सोलनॉइड के कारण चुंबकीय क्षेत्र।

चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर बल (लोरेंत्ज़ बल), धारा लूप का चुंबकीय आघूर्ण, धारा लूप के एकसमान चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव, दो धाराओं के बीच बल, गतिमान कुंडल, गैल्वेनोमीटर, एमीटर और वोल्टमीटर।

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन प्रेरित ईएमएफ, फैराडेज लॉ, लेन्ज का नियम, स्व और आपसी इंडक्शन अल्टरनेटिंग करंट, इंपेंडेंस और रिएक्शन, एलआर सर्किट में करंट का विकास और क्षय, डायनेमो और ट्रांसफॉर्मर का प्राथमिक विचार।

Mp pnst 2022 Chemistry syllabus in Hindi

परमाणु की संरचना: नाभिक का गठन: बोह्र का परमाणु मॉडल: क्वांटम संख्या औफबौ

सिद्धांत, तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (क्र तक): डी-ब्रोगली संबंध, ऑर्बिटैटिस के आकार।

रासायनिक बंधन: इलेक्ट्रोवैलेंट, सहसंयोजक और समन्वय बांड, संकरण (एसपी); हाइड्रोजन बांड: अणुओं के आकार (VSEPR सिद्धांत): बंधन ध्रुवीयता, अनुनाद, VBT के तत्व और MOT।

समाधान: समाधान की सांद्रता व्यक्त करने के मॉडल: समाधान के प्रकार, राउल्ट का नियम

संपार्श्विक गुणों का, गैर-आदर्श समाधान, असामान्य आणविक भार। ठोस अवस्था: क्रिस्टल जाली, इकाई कोशिकाएँ, आयनिक यौगिकों की संरचना: घनी पैक संरचना आयनिक त्रिज्या, अपूर्णताएँ (बिंदु दोष): ठोस के गुण।

परमाणु रसायन विज्ञान: रेडियो सक्रिय विकिरण: आधा जीवन, रेडियोधर्मी क्षय, समूह विस्थापन

नाभिक की कानून संरचना और गुण: नाभिक प्रतिक्रिया, विघटन श्रृंखला कलात्मक

रूपांतरण: समस्थानिक और उनके उपयोग: रेडियोकार्बन डेटिंग।

रासायनिक संतुलन: रासायनिक संतुलन, सामूहिक क्रिया का नियम: केपी और केसी: ले चेटेलियर सिद्धांत और इसके अनुप्रयोग। समाधान में अकेला संतुलन, घुलनशीलता उत्पाद, सामान्य आयन प्रभाव, एसिड के सिद्धांत और लवण के आधार हाइड्रोलिसिस: PH: बफ़र्स।

थर्मोकैमिस्ट्री और थर्मोडायनामिक्स: रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण ऊर्जा बदल रही है: आंतरिक ऊर्जा थैलेपी, थर्मोडायनामिक्स का पहला नियम: हेस का नियम प्रतिक्रियाओं को गर्म करता है; ऊष्मप्रवैगिकी का दूसरा नियम: ऊर्जा मुक्त ऊर्जा: एक रासायनिक प्रतिक्रिया की सहजता: मुक्त ऊर्जा परिवर्तन और रासायनिक संतुलन: उपयोगी कार्य के लिए उपलब्ध ऊर्जा के रूप में मुक्त ऊर्जा।

रासायनिक गतिज: प्रतिक्रिया की दर, दरों को प्रभावित करने वाले कारक, दर स्थिर दर अभिव्यक्ति, प्रतिक्रिया का क्रम, प्रथम क्रम दर निरंतर अभिव्यक्ति और विशेषताएं, अरहेनस

समीकरण

इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री: ऑक्सीकरण, ऑक्सीकरण संख्या और आयन-इलेक्ट्रॉन विधियां। विद्युत्

चालन, फैराडे का नियम: वोल्टाइक सेल, जंग का विद्युत रासायनिक सिद्धांत। भूतल रसायन, कोलोइड्स और कटैलिसीस: सोखना, कोलाइड्स (प्रकार की तैयारी और उचितताएं), इमल्शन, मिसेल, कटैलिसीस प्रकार और लक्षण।

अकार्बनिक रसायन:

प्रमुख और धातुकर्म संचालन: भट्टियां, अयस्क एकाग्रता, निष्कर्षण, Na, Al, Fe, Cu, Ag, Zn, और Pb की शुद्धि धातुकर्म और उनके गुण। रासायनिक आवधिकता एसपीडी और एफ-ब्लॉक तत्व, आवर्त सारणी: आवधिकता: परमाणु और आयनिक त्रिज्या संयोजकता, आयनीकरण ऊर्जा, इलेक्ट्रॉन आत्मीयता इलेक्ट्रो नकारात्मकता, धातु चरित्र।

तत्वों का तुलनात्मक अध्ययन: तत्वों के निम्नलिखित परिवारों का तुलनात्मक अध्ययन 1.

क्षार धातु 2. क्षारीय पृथ्वी धातु 3. नाइट्रोजन परिवार 4. ऑक्सीजन परिवार 5. हलोजन 6.

उत्कृष्ट गैस।

संक्रमण धातु: 3 डी धातु आयनों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण राज्य, अन्य सामान्य

विशेषता गुण, पोटेशियम परमैंगनेट, पोटेशियम डाइक्रोमेट।

समन्वय यौगिक: सरल नामकरण, बाउंडिंग और स्थिरता, वर्गीकरण और

में संबंध

organometallics, रासायनिक विश्लेषण: शामिल रसायन शास्त्र सरल अकार्बनिक गुणात्मक विश्लेषण है: एसिड बेस टिट्रीमेट्री पर आधारित गणना।

कार्बनिक रसायन शास्त्र

कार्बनिक यौगिकों के अनुभवजन्य और आणविक सूत्र की गणना, कार्बनिक यौगिकों की संरचना, सामान्य कार्यात्मक समूह समरूपता संरचना और अल्केन्स, अल्केन्स और बेंजीन के आकार।

एल्काइन्स, एल्काइन्स, बेंजीन पेट्रोलियम, क्रैकिंग ऑक्टेन नंबर, गैसोलीन एडिटिव्स के तैयारी गुण और उपयोग।

नामकरण, भौतिक रासायनिक गुण, संरचना गुणों के साथ भौतिक गुणों का सहसंबंध और हेलोअल्केन्स, हेलोबेंजीन, अल्कोहल और फिनोल के उपयोग: कुछ पॉलीहैलोजन यौगिकों के सामान्य विचार विज़डिकोलोरोथेनेस डाइक्लोराएथर, क्लोरोफॉर्म, कार्बन टेट्राक्लोराइड डी.डी.टी बेंजीन

हेक्साक्लोराइड।

नामकरण, तैयार करने के तरीके, रासायनिक गुण, एल्हेर्स एल्डीहाइड्स, कीटोन्स, कार्बोक्जिलिक एसिड और उनके डेरिवेटिव की संरचनाओं और उपयोगों के साथ भौतिक गुणों के सहसंबंध, साइनाइड आइसोसाइनाइड्स, एमाइन और नाइट्रो यौगिकों के रसायन विज्ञान का संक्षिप्त विवरण।

पॉलिमर: वर्गीकरण: सामान्य प्राकृतिक और सिंथेटिक पॉलिमर की तैयारी और उपयोग।

जैव-अणु: कार्वोहाइड्रेट अमीनो एसिड, पेप्टाइड्स, प्रोटीन और एंजाइम, न्यूक्लिक एसिड और लिपिड का वर्गीकरण, संरचना और जैविक महत्व।

GENERAL AND PHYSICAL CHEMISTRY

Structure of atom: Constitutions of nucleus: Bohr’s atom model: quantum numbers Aufbau

principle, electronic configuration of elements (upto Kr): De-Broglie relation, shapes of orbitatis.

Chemical bond: electrovalent, covalent and coordinate bonds, hybridization(sp); hydrogen bond: shapes of molecules (VSEPR theory): bond polarity, resonance, elements of VBT a MOT.

Solutions: models of expressing concentrations of solutions: types of solutions, Raoult’s law

of colligative properties, non-ideal solution, abnormal molecular weights. Solid state: crystal lattices, unit cells, structure of ionic compounds: close packed structure ionic radi, imperfections(point defects): properties of solids.

Nuclear chemistry: radio active radiations: half-life, radioactive decay, group displacement

law structure and properties of nucleus: nucleus reaction, disintegration series artcicial

transmutation: isotopes and their uses:radiocarbon dating.

Chemical equilibrium: chemical equilibrium, law of mass action: Kp and Kc: Le Chatelier principle and its applications. lonic equilibrium in solutions, solubility product, common ion effect, theories of acids and base hydrolysis of salts: PH: buffers.

Thermochemistry and thermodynamics: energy changing due to chemical reaction: instrinsic energy enthalpy, first law of thermodynamics: Hess’s law heats of reactions; second law of thermodynamics: energy free energy: spontaneity of a chemical reaction: free energy change and chemical equilibrium: free energy as energy available for useful work.

Chemical kinetic: rate of reaction, factors affecting the rates, rate constant rate expression, order of reaction, first order rate constant expression and characteristics, Arrhenous

equation.

Electrochemistry: oxidation, oxidation number and ion-electron methods. Electrolytic

conduction, Faraday’s law: voltaic cell, electrochemical theory of corrosion. Surface chemistry, colloids and catalysis: Adsorption, colloids (types preparation and properities), Emulsions, Micelles, catalysis types and characterstics.

INOGRANIC CHEMISTRY:

principal and metallurgical operations: furnaces, ore concentration, extraction, purification metallurgies of Na, Al, Fe, Cu, Ag, Zn, and Pb and their properties. Chemical periodicity s.p.d and f-block elements, periodic table: periodicity: atomic and ionic radii valency, ionization energy, electron affinity electro negativity, metallic character.

Comparative study of elements: comparative study of following families of elements 1.

Alkali metals 2. Alkaline earth metals 3. Nitrogen family 4. Oxygen family 5. Halogens 6.

Noble gases.

Transition metals: electronic configuration of 3d metal ions, oxidation states, other general

characteristics properties, potassium permanganate, potassium dichromate.

co-ordination compounds: simple nomenclature, bounding and stability, classification and

bonding in

organometallics, chemical analysis: chemistry involved is simple inorganic qualitative analysis: calculations based on acid base titrimetry.

ORGANIC CHEMISTRY

Calculation of empirical and molecular formula of organic compounds, menclature of organic compounds, common functional groups isomerism structure and shapes of alkanes, alkanes and benzene.

Preparation properties and uses of alkynes, alkynes, benzene petroleum, cracking octane number, gasoline additives.

Nomenclature, physical chemical properties, correlation of physical properties with structure properties and uses of heloalkanes, halobenzenes, alcohols and phenols: general ideas of some polyhalogen compounds vizdicholorothanes dichloraethers, chloroform, carbon tetrachloride D.D.T benzene

hexachloride.

Nomenclature, methods of preparation, chemical properties correlations of physical properties with structures and uses of elhers aldehydes, ketones, carboxylic acids and their derivatives, brief account of the chemistry of cyanides isocyanides, amines and nitro compounds.

Polymers: classification: preparation and uses of common natural and synthetic polymers.

Bio-molecules: classification, structure and biological importance of carvohydrates amino acids, peptides, proteins and enzymes, nucleic acids and lipids.

Mp pnst 2022 Biology syllabus in Hindi

  1. Structure organization of cell, cell theory. Light and electron microscopic view of cells. structure and functions of cell organalles: nucleous mitochondria, Chloroplast, Endoplasmic reticulum, Golgi complex lysosome, micro bodies, microfilaments ribonsomes. Centrioles and plasmids, Eukaryotic chromosome (morphology) cell and plasma membrane. Difference between cell and animal division, cell cycle significance of mitosis and meiosis.
  2. Mendel’s law of inheritance, monohyobird and dihybird cross; linage and crossing over of genetic material DNA relication, genetic code transcription, translation and gene regulation.
  3. Difference between prokaryote and eukaryotes: structure reproduction and economic importance of viruses Mycoplasma, Bacteriophage, cynobacteria (Nostoc) and bacteria.
  4. Five kingdom classification binomial nomenclature: external morophology and life cycle of spirogyra mucor, funaria selaginella and pinus.
  5. Elementary knowledge of microsporogensis, megasporongenesis. Fertilization endosperm and embroyo development in angiosperms. Tissue and tissue systems, meristematic and permanent tissue, mineral nutrition essential elements and their function: uptake of minerals transport of water and solutes.
  6. Transpiration photosynthesis and repiration: importance, mechanism and factors affecting these processes; photorespiration. Enzymes and growth hormones with reference to their classification, chemical nature, mode of action importance. Elementary idea of photoperiodism and phytochrome.
  7. Ecosystem – structure and function, mojor ecosystems i.e lake and forest; food chain., food web and energy flow, ecological crises role of man in polluting environment-air water and soil.
  8. Role of plants in human welfare: a general knowledge of plant products of economic value drugs, fibers, cereals.
  9. Wheat and rice, pulses (gram), oil sees (ground nut,) sugarcane, coal and petroleum, Food preservation methods and importance.
  10. Principle of plant breeding and its role in improvement of crops, biotechnology, scope and importance in agriculture and industriesmanufacture of cheese. Yoghurt alcohol antibiotics.
  11. Structure and fuction of animal tissues epithelial, connective muscular, skeletal and nerve. Histology of mammalian organs -stomach, intestine, liver, kidney, lung testes and ovary. Structure and physiology of different organ systems of human body. Skin, digestive systems, respiratory system, circulatory system, excretory system, nervous system,
  12. reproductive system. Skeleton, joints, muscles on the basic of movement receptors. Endocrine system with special refrence to various endocrine glands of man and hormonal coordination. Vitamins and minerals (Source and disorders due to deficiencies).
  13. Female reproductive cycle in mammals. Gametogenesis alongwith structure of sperm and ovum. Types of eggs, fertilization, types of cleavage and blastula, development of mammals upto three germinal layers. Foetal membrane structure and functions in mammals.
  14. Growth, repair, ageing, amniocentesis.
  15. Chromosomes, types of chromosome, human karyotype and chromosomal abnormalities and syndromes, hormonal, chromosomal and genic balance theory of sex determination, sex linkage and sex linked inheritance in man, blood group and their significance, blood bank.
  16. Tissue culture, genetic engineering (brief idea), mutation gene mutation.
  17. Human population natality mortality, sex ratio population, explosion, dynamics of human life with respect to food supply, housing health and standard of living impact of population problems and their control.
  18. Classification- bionominal and trinominal nomenclature, basic features of classification of different animal phyla upto classes with characters and suitable examples.
  19. Orgin of life, theories of organic evolution- Drawin, Lamarck, synthetic evidence of organic evolution, human evolution.
  20. Economic zoology/sericulture, apiculture, lac culture, poultry, fishery and pearl industry.
  21. Protozaon disease in relation to man, insect carrying diseases in relation to man.
  22. Cancer types of cancer and cancer cell communicable diseases (Hepatitis, AIDS). STD, immune response, vaccines and antiseta allergies.
  23. Smoking, alcoholism and drug addition symptoms and control. Wild conservation.
  24. Pesticides- users, advantages and hazards

Mp pnst Exam syllabus 2022 – General English

  1. Reading Comprehension
  2. Vocabulary items including synonyms and antonyms, word formation,Prefixes, Suffixes.
  1. Grammar and usage:

(a) Articles and determiners.

(b) Agreement between the subject and the verb.

(c) Time and tenses.

(d) Prepositions and phrasal verbs

(e) Auxiliaries including modals.

  1. Transformation of sentences.

(a) Voices: active and passive.

(b) Narration: direct and indirect.

(c) Degrees if comparison

(d) Sentences types: Affirmative, negative and interrogative

  1. Common errors.
  2. Spelling (the British pattern of spelling will be followed).

How to Apply for MP PNST 2022

  • सबसे पहले, आपको इस लिंक के साथ एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंचना होगा – http://peb.mp.gov.in/
  • दूसरे, होमपेज के दाईं ओर दिए गए ‘ऑनलाइन फॉर्म’ सेक्शन में जाएं।
  • तीसरा, MP PNST एप्लीकेशन फॉर्म 2022 के सामने दिए गए हरे रंग के आइकन पर क्लिक करें।
  • इस बीच, नए पेज पर, महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ें और डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करें और फिर ‘कैरी ऑन’ बटन पर क्लिक करें।
  • बाद में, ‘नोट’ अनुभाग के तहत दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पूछे गए विवरण प्रदान करें और peb.mp.gov.in PNST आवेदन पत्र 2022 भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • इसके अलावा, दिए गए निर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • दर्ज किए गए विवरणों का पूर्वावलोकन करें और अंत में एमपी पीएनएसटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 का पूर्वावलोकन करें।
  • अंत में, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करें।
  • साथ ही, एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट ऑनलाइन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद प्रिंट करना न भूलें।

MP PNST 2022 Application Important instruction

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रं ऑनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात् रखा जाना सुनिश्चित करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् नियम पुस्तिका मे दी गई सुधार अवधि तक स्वयं आवेदक द्वारा इन्टरनेट से अथवा एम.पी.ऑनलाइन के अधिकृत कीओस्क के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा|यह सुविधा केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क राशि का भुगतान कर सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्रों के लिए ही उपलब्ध होगा|
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए E-mail ID होना अनिवार्य है क्योंकि भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र से संबंधित समस्त जानकारी को E-mail पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा।

MP PNST Application Form 2022 Important Links

Official website peb.mp.gov.in
Apply OnlineClick here
MP PNST 2022 Login LinkClick Here
MP PNST 2022 Registration LinkClick here
GroupLink
WHATSAPP GROUPCLICK HERE
TELEGRAM GROUPCLICK HERE

FaQs Related to MP PNST Application Form 2022

Q.1 PNST का फुल फॉर्म क्या है ?

PNST का फुल फॉर्म Pre Nursing Selection Test है |

Q.2 एमपी पीनएसटी 2022 की लास्ट डेट क्या है ?

एमपी पीनएसटी 2022 के आवेदकों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2022 को या उससे पहले ONLINE जमा करना होगा।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment

close