Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking 2023 : रुक जाना नहीं की 76 हजार कॉपियां चेक, यहां जानिए कब आएगा रिजल्ट

MP Board Ruk Jana Nahi Result 2023 Class 10th and 12th का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है, @mpsos.nic.in Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking शुरू होने के बाद एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023-24 की डेट आ चुकी है एवं इस लेख में एमपी दसवीं बारहवीं रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आएगा इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।

एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं परीक्षा आयोजित की जाती है। जून माह में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में करीब 200000 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिन्हे अब MP Ruk Jana Nahi Result 2023-24 का इंतजार है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking 2023 Result Date Confirm
Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking 2023 Result Date Confirm

अवलोकन – एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023

लेख विषयएमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023 कब आएगा
बोर्डमध्य प्रदेश ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएस)
परीक्षारुक जाना नहीं परीक्षा (प्रथम चरण )
कक्षा10वीं – 12वीं
परीक्षा तिथिजून 2023
रिजल्ट तिथिआगे बताई गई है।
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट@mpsos.nic.in

Read : Mp Board Best Of Five Yojana 2023 – 2024 Class 10th इस साल बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

एमपी रुक जाना नहीं योजना 2023-24

एमपी रुक जाना नहीं योजना के तहत इस परीक्षा की शुरुआत 2016 में की गई थी। इसमें 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के ऐसे विद्यार्थी शामिल होते हैं, जो मप्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इस परीक्षा में लगातार नौ बार मौका दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी परीक्षा पास कर आगे बढ़ सकें, राज्य ओपन बोर्ड की ओर से परीक्षाएं प्रतिवर्ष दो सत्र में आयोजित की जाती हैं। पहले सत्र की परीक्षाएं जून में एवं दूसरे सत्र की परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर में किया जाता है।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking 2023

एमपी बोर्ड के विद्यार्थी जो 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे एवं उन्होंने रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से दोबारा से परीक्षा दी थी उनके लिए खुशी की खबर है, दरअसल एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं 10वीं एवं 12वीं की करीब 76 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुके हैं।

read : Mp Board Exam Pattern 2023-24 Change : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें

Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking 2023
Mp Ruk Jana Nahi Copy Checking 2023

Ruk Jana Nahi Result 2023 Class 10th 12th

MP Board Ruk Jana nahin योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं जून माह में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 200000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 5 से 24 जून तक तथा कक्षा बारहवीं की रुक जाना नहीं परीक्षाएं 15 से 30 जून तक आयोजित की गई थी।

एमपी ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई इन परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर Class 10th 12th Ruk Jana Nahi Result 2023 जारी किया जाएगा। कक्षा 10वीं 12वीं रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने के लिए विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

read : MP Board Holidays News Today : एमपी बोर्ड छात्रों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग का आदेश हुआ जारी

Mp Board Ruk Jana nahin Yojana digital copy checking 2023

मध्यप्रदेश में पहली बार स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल चेकिंग की जा रही है, आपको बताती है कि इस बार ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा ली गई रुक जाना नहीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य ऑनलाइन डिजिटल रूप से किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के द्वारा शिक्षक घर बैठे छात्रों की रुक जाना नहीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं।

MP Board Ruk Jana Nahi Result 2023 Class 10th and 12th
MP Board Ruk Jana Nahi Result 2023 Class 10th and 12th

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना डिजिटल कॉपी चेकिंग

डिजिटल रूप से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में गलती होने की संभावना बहुत कम रहती है तथा इसका पूरा कंट्रोल राज्य शिक्षा केंद्र के पास होता है, मूल्यांकन कर्ता द्वारा किसी प्रकार की मूल्यांकन त्रुटि होने की स्थिति में इस सॉफ्टवेयर से जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है।

mp board ruk jana nahi scheme digital copy checking
mp board ruk jana nahi scheme digital copy checking

अभी तक एमपी के स्कूलों की कॉपियां मैनुअली हाथ से चेक की जाती थी जिसमें काफी ज्यादा गलतियों के होने की गुंजाइश रहती थी, मैनुअल रुप से कॉपी चेक करने में कई बार उत्तर छूट जाते हैं या फिर नंबर टोटल करने में कोई गलती हो जाती है किंतु डिजिटल रूप से कॉपी चेक करने में ऐसी कोई भी गलती होने के चांस ना के बराबर होते हैं।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

read : Ruk Jana Nahi Result 2023 : एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रुक जाना नहीं की कॉपियां डिजिटल होंगी चेक, ये छात्र हो सकते हैं फेल

रुक जाना नहीं का रिजल्ट कब आएगा 2023 कक्षा 10वीं 12वीं

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 67 हजार कॉपियों की जांच हो चुकी है। इंदौर को 12वीं की 46 हजार कॉपियां मूल्यांकन के लिए मिली थी, जिसमें से 28 हजार कॉपियों की जांच हो चुकी है। वहीं 10वीं की सभी 39 हजार कॉपियों का वैल्यूएशन किया जा चुका है। इस दौरान 70 मूल्यांकनकर्ता कॉपी चेकिंग में जुटे हुए हैं।

रुक जाना नहीं की कॉपियों का मूल्यांकन कर पूरा होने के बाद दोनों कक्षा का परीक्षा परिणाम अगस्त के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। रुक जाना नहीं योजना 2023 एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Mp Ruk Jana Nahi Result 2023 Kab Aayega (रुक जाना नहीं का रिजल्ट कब आएगा)
Mp Ruk Jana Nahi Result 2023 Kab Aayega (रुक जाना नहीं का रिजल्ट कब आएगा)

Ruk Jana Nahi Result Important Links

Home PageClick Here
Join GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Check ResultClick Here

एमपी बोर्ड की ये योजनाएं भी देखें —

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं का रिजल्ट कैसे देखे

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी स्वयं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

MP Ruk Jana Nahi 2023 का परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी को परीक्षा का चयन करके अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। अगर विद्यार्थी को अपना परिणाम देखने के किसी तरह की कठिनाई होती है तो वे वेबसाइट पर दी गई प्रक्रिया को देखकर आसानी से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

read : MP Board Class 10th Blueprint 2023-24 Hindi Medium एमपी बोर्ड 10वीं ब्लूप्रिंट 2023-2024 पीडीएफ डाउनलोड करें

#FAQs Related to Mp Ruk Jana Nahi Result 2023 Kab Aayega

एमपी रुक जाना नहीं का रिजल्ट कब आएगा?

एमपी रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट अगस्त 2023 में जारी होगा।

10वीं 12वीं रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट कब तक आएगा ?

एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रुक जाना नहीं का रिजल्ट 8 अगस्त 2023 को आएगा।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

एमपी रुक जाना नहीं की कॉपियां कैसे चेक होती हैं?

एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा की कॉपियां इस बार डिजिटल रूप से चेक की जा रही हैं।

एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in है।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment