Mp Laptop Vitaran 2022 New Date Change : अब 3 अक्टूबर को नही मिलेगा लैपटॉप, नई डेट हुई घोषित

4.4/5-(590 votes)

Mp Laptop yojana 2022 New Date – एमपी बोर्ड लैपटॉप वितरण योजना 2022 के लिए भोपाल के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम 03 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यक्रम की तारीख को बदल दिया गया है.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Mp Laptop Vitaran New Date 2022
Mp Laptop Vitaran New Date 2022

Details – Mp Laptop Vitaran New Date 2022

BoardMPBSE (Madhya Pradesh Board of Secondary Education)
Scheme Name Mp Laptop Distribution Scheme
Beneficiary 12th Pass Students
Required Percentage75 Percentage
Laptop Distribution Old Date03 October 2022
Laptop Distribution New Date30 September 2022
Official Website ScholarshipPortal.mp.nic.in

NEW UPDATE >>  प्रदेश के 91000 से अधिक छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा 30 सितंबर को लैपटॉप के लिए 25000 उपलब्ध कराए गए हैं। जल्द ही सभी विद्यार्थियों को उनके बैंक खाते में लैपटॉप की राशि पहुच जाएगी |

Mp Laptop Distribution Date 2022 की लेटेस्ट जानकारी निकलकर आ रही है, आपको बता दें की इस वर्ष कक्षा 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लैपटॉप की राशि तथा प्रमाण पत्र वितरण हेतु भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया था की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर 2022 लाल परेड ग्राउंड भोपाल में समारोह पूर्वक को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2021-22 की कक्षा 12वी की मुख्य परीक्षा में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के ये विद्यार्थी जो प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें लैपटॉप कय हेतु राशि रुपये 25000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे.

Mp Laptop Distribution New Date 2022

दोस्तों Mp Laptop Distribution New Date 2022 के लिए आज जारी आदेश में विस्तार से बताया गया है .

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार इस वर्ष 30 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल के परेड ग्राउंड में मेधावी विद्यार्थियों को वन क्लिक में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे तथा प्रमाण पत्र वितरण करेंगे.

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में निम्न बातें कही गई हैं –

कृपया उपर्युक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करें, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर 2022 लाल परेड ग्राउंड भोपाल में समारोह पूर्वक को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप कय हेतु राशि रूपये 25000/- उनके खाते में अंतरित करने संबंधी निर्देश थे।

यह कार्यक्रम अब दिनांक 30 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु निम्नानुसार अतिरिक्त निर्देश दिए जाते है –

1. भोपाल संभाग के सभी जिलों कमशः भोपाल रायसेन, सीहोर, राजगढ तथा विदिशा के 12961 विद्यार्थी तथा नर्मदापुरम् शाजापुर तथा देवास के समस्त विद्यार्थी दिनांक 30 सितम्बर 2022 को प्रात: 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड भोपाल में उनके लिए निर्धारित स्थल पर अपना स्थान ग्रहण करेंगे। शेष जिलों के विद्यार्थी एवं स्टाफ भी प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे।

2. प्रदेश के शेष 44 जिलों से प्रत्येक जिले से एक-एक 52 सीटर बस के द्वारा जिला मुख्यालय विकासखण्ड अथवा नजदीकी विकासखण्ड के 45 विद्यार्थी एवं 22 महिला एवं पुरुष शिक्षक दिनांक29 सितम्बर 2022 को सायंकाल तक भोपाल पहुंचेंगे संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षाअधिकारी तथा ए.डी.पी.सी. अपने संभाग / जिले के विद्यार्थियों के दल के साथ स्वयं कार्यक्रम मेंअनिवार्यत उपस्थित रहेंगे।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

3. जिला शिक्षा अधिकारी, जिला भोपाल द्वारा कमांक 1 में उल्लेखित जिलों के अतिरिक्त शेष 44 जिलो से आने वाले विद्यार्थियों शिक्षक, शिक्षिकाओं के आवास, भोजन, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा विभिन्न जिलों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये।

4. क्रमांक एक पर वर्णित जिलों को छोड़कर शेष जिलों के विद्यार्थियों हेतु यात्रा के दौरान विद्यार्थियों एवं स्टाफ के अल्पाहार तथा भोजन इत्यादि की व्यवस्था जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाए। जो जिले 29 सितम्बर को सीधे भोपाल पहुँचकर भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे उनके रात्रि भोजन की व्यवस्था भोपाल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त जो जिले लम्बी यात्रा के दौरान भोपाल के पहले किसी जिले में रात्रि विश्राम करेंगे, उनके आवास, अल्पाहार भोजन इत्यादि व्यवस्थाएं रात्रि विश्राम के जिले मुख्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर किया जाए यह सभी व्यवस्थाएं एवं स्थान दिनांक 4 सितम्बर को भोपाल में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगी जिन जिलों के प्रतिभागियों द्वारा ट्रेन से यात्रा की गई थी. उन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारीदूरी के आधार पर आवश्यकतानुसार रात्रि विश्राम की व्यवस्था संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे।

5. भोपाल संभाग तथा देवास, शाजापुर एवं नर्मदापुरम जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी उनके विद्यार्थियों तथा स्टाफ के अल्पाहार की व्यवस्था प्रस्थान स्थल से अथवा मार्ग में किसी स्थान पर करेंगे। बसों में भी अल्पाहार रखा जा सकता है जो मार्ग में प्रतिभागियों को दिया जा सकता है।

6. मोपाल संभाग तथा देवास, शाजापुर एवं नर्मदापुरम जिलों के सभी प्रतिभागियों की भोजन व्यवस्था उनकी वापस यात्रा की दिशा में पड़ने वाले स्कूलों यथा बालक एवं कन्या बैरागढ़, शासकीय उ.मा.वि. गांधीनगर, शा.उ.मा.वि चौपड़ाकला तथा शा.उ.मा.वि. बिलखिरिया में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल द्वारा की जाए ।

7. उपर्युक्त 44 जिलों के प्रतिभागी दिनांक 30 सितम्बर को कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल द्वारा निर्धारित अपने आवास स्थलों पर आकर भोजन प्राप्त करेंगे एवं तद्उपरांत गतव्य हेतु प्रस्थान करेंगे।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

8. सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को यह सूचना दे कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक तैयारियों कर लें। बिन्दु क्रमांक 1 में वर्णित जिलों को छोड़कर शेष जिलों से आने वाले 45-45 विद्यार्थियों की संख्या सुनिश्चित करने हेतु उनसे लिखित में सहमति प्राप्त कर ली जाए।

9. सभी जिलों एवं संभाग से मण्डल की प्रावीण्य सूची के अनुसार अधिकतम अंक प्राप्त दो-दो विद्यार्थियोंको कार्यक्रम हेतु भोपाल लाया जाए।

10. छात्रों को भोपाल आने जाने के लिए बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में की जाये इस हेतु परिवहन आयुक्त को पृथक से लेख कियागया है। किराए पर ली गई बसों के किराए का भुगतान परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा !

11. बस में अनुभवी वाहन चालक हो और ये किसी प्रकार के नशे का आदी न हो वाहन चालक के कमर्शियल ड्रायविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।

12. भोपाल से दूर से आने वाले दलों द्वारा किसी भी हालत में रात्रि में 8 बजे के पश्चात यात्रा न की पास जाये भोपाल से 250 से अधिक की दूरी होने पर बस में दो ड्रायवर एवं दो कंडक्टर का होना आवश्यक होगा बसों की फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, अग्निशमन यंत्र तथा फर्स्ट एड बॉक्स आवश्यक रूप से रखा जाए।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

13. प्रत्येक बस के आगे एवं पीछे बैनर लगाना आवश्यक होगा। बैनर निम्नानुसार हो प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समारोह दिनांक 03 अक्टूबर 2022 जिला |

14. जिला शिक्षा अधिकारी जिलों से रवाना हुई बसों के शिक्षक शिक्षिका ड्रायवर, कंडक्टर एवं विद्यार्थियोंके नाम तथा मोबाइल नम्बर आदि की संपूर्ण जानकारी सूचीबद्ध कर राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल में स्थापित किए जाने वाले नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।

लैपटॉप वितरण योजना की सभी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें —

MP Board Free Laptop Yojana 2022 Links

GroupLink
WHATSAPP GROUPCLICK HERE
TELEGRAM GROUPCLICK HERE

MP Laptop Yojana 2022 List Pdf Download

लैपटॉप योजना की लिस्ट नीचे दी गई टेबल के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड करें । लगभग सभी जिलों की लिस्ट आ चुकी हैं आप जिस भी जिले की लैपटॉप योजना लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।

MP Laptop Yojana 2022 List District Wise

SLDistrict NameLaptop List 2022
1Agar MalwaPdf Download Link
2AlirajpurPdf Download Link
3AnuppurPdf Download Link
4AshoknagarPdf Download Link
5BalaghatPdf Download Link
6BarwanPdf Download Link
7BetulPdf Download Link
8BhindPdf Download Link
9BhopalPdf Download Link
10BurhanpurPdf Download Link
11ChhatarpurPdf Download Link
12ChhindwaraPdf Download Link
13DamohPdf Download Link
14DatiaPdf Download Link
15DewasPdf Download Link
16DharPdf Download Link
17DindoriPdf Download Link
18East NimarPdf Download Link
19GunaPdf Download Link
20GwaliorPdf Download Link
21HardaPdf Download Link
22HoshangabadPdf Download Link
23IndorePdf Download Link
24JabalpurPdf Download Link
25JhabuaPdf Download Link
26KatniPdf Download Link
27MandlaPdf Download Link
28MandsaurPdf Download Link
29MorenaPdf Download Link
30NarsinghpurPdf Download Link
31NeemuchPdf Download Link
32NiwariPdf Download Link
33PannaPdf Download Link
34RaisenPdf Download Link
35RajgarhPdf Download Link
36RatlamPdf Download Link
37RewaPdf Download Link
38SagarPdf Download Link
39SatnaPdf Download Link
40SehorePdf Download Link
41SeoniPdf Download Link
42ShahdolPdf Download Link
43ShajapurPdf Download Link
44SheopurPdf Download Link
45ShivpuriPdf Download Link
46SidhiPdf Download Link
47SingrauliPdf Download Link
48TikamgarhPdf Download Link
49UjjainPdf Download Link
50UmariaPdf Download Link
51VidishaPdf Download Link
52West NimarPdf Download Link
53KhargonePdf Download Link
54NarmadapuramPdf Download Link
55—————-————

#FAQs Related to Mp Board Laptop Distribution Date 2022

प्रश्न 1. Mp Laptop Yojana 2022 कितने परसेंट पर मिलेगा ?

एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 2022 का लाभ कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा ।

प्रश्न 2. एमपी में लैपटॉप कब मिलेगा 2022 ?

एमपी में इस वर्ष लैपटॉप वितरण के लिए 30 सितंबर 2022 को कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment