MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 : कैसे बनेगा त्रैमासिक परीक्षा का पेपर, Real Paper PDF डाउनलोड कैसे करें…?

MP Board Trimasik Pariksha 2023 का Paper Pattern 9th 10th 11th 12th कैसा रहेगा और हर जिले का Quarterly पेपर कैसे बनाया जाएगा। यहां आपको MP board trimasik pariksha Real paper PDF DOWNLOAD करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
MP Board Trimasik Pariksha 2023 का Paper Pattern 9th 10th 11th 12th
MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 PDF Download

Overview – MP Board Trimasik Pariksha Paper Pattern 2023-24

BoardMadhya Pradesh Board Of Secondary Education (MPBSE)
ExamMP Board Trimasik Pariksha 2023
Class 9th 10th 11th 12th
Paper ModeOffline
Exam Date12 – 22 September 2023
Official Websitempbse.nic.in

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की त्रैमासिक परीक्षाएं 12 सितंबर 2023 से प्रारंभ होने जा रहे हैं। कक्षा नौवी 10वीं 11वीं एवं 12वीं की विद्यार्थियों हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार त्रैमासिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस लेख के माध्यम से विद्यार्थियों को त्रैमासिक परीक्षा के पेपर पैटर्न और ओरिजिनल पेपर डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है।

ज्वाइन करने के लिए ☠️ यहां क्लिक करें !

read : Mp Board 9th Trimasik Pariksha Syllabus 2023-24 [PDF] एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 (MP Board Trimasik Pariksha)

कोर्स पूरा हुआ नहीं, परीक्षा के दौर से गुजरेंगे छात्र-छात्राएं : जुलाई माह से शुरू शैक्षणिक सत्र बाद अगस्त माह त्योहारों में बीता। बमुश्किल 2 माह शालाएं लग पाईं इसके बावजूद शासकीय स्कूलों में तिमाही परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षाएं 12 सितंबर से शुरू हो रही हैं। सभी कक्षाओं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी।

read : MP Board 10th Trimasik Pariksha Syllabus 2023-24 PDF एमपी बोर्ड 10वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

Trimasik Pariksha Time Table 2023

एमपी बोर्ड नौवीं व 10वीं की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं 11वीं व 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी। इसके साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान अगर कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा घोषित समय सारणी के अनुसार ही संपन्न होगी।

read : Mp Board 11th Trimasik Pariksha Syllabus 2023-24 [PDF] एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें

MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 : कैसे बनेगा त्रैमासिक परीक्षा का पेपर, Real Paper PDF डाउनलोड कैसे करें...?
MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 : कैसे बनेगा त्रैमासिक परीक्षा का पेपर, Real Paper PDF डाउनलोड कैसे करें...?

MP Board Quarterly Exam Paper Pattern (त्रैमासिक पेपर पैटर्न 2023)

बोर्ड की तर्ज पर होगी 9, 10, 11 एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं : वार्षिक परीक्षाओं की प्रैक्टिस के लिए एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर होंगी ।प्रश्न पत्र डीपीआई द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं।

MP Board Quarterly Exam Paper Pattern (त्रैमासिक पेपर पैटर्न 2023)
MP Board Quarterly Exam Paper Pattern (त्रैमासिक पेपर पैटर्न 2023)

इसमें प्रमुख प्रश्नपत्रों को राज्य स्तर पर तैयार करवाकर स्कूलों में पोर्टल के माध्यम से अपलोड कराया जाएगा।शेष प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर तैयार करवाकर परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।राज्य स्तर पर भोपाल से पेपर बनाकर सभी जिलों में एक समान पेपर ही आएगा।

Read : MP Board Trimasik Paper Leak 2023 एमपी बोर्ड पेपर लीक करने वालो पर शख्त हुआ माशिमं, 10 साल की जेल और जुर्माना

Mp Board Original Trimasik Paper 2023 PDF Download

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2023 के प्रश्नपत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य के लॉग-इन पर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राचार्य आवश्यकतानुसार प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी या प्रिंटिंग करवा सकेंगे। गोपनीयता बरतते हुए इसकी फोटोकॉपी कराने की जिम्मेदारी स्कूल के प्राचार्य की होगी।

MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 : कैसे बनेगा त्रैमासिक परीक्षा का पेपर, Real Paper PDF डाउनलोड कैसे करें...?
MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 : कैसे बनेगा त्रैमासिक परीक्षा का पेपर, Real Paper PDF डाउनलोड कैसे करें...?

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर लीक 2023–24

एमपी बोर्ड में पिछले सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा में पेपर आउट होने का मामला सामने आ चुका है।इसलिये इस बार विभाग ने तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र विभाग के विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगिन पर ही उपलब्ध हो पाएंगे। जिसे डाउनलोड करके प्राचार्य के द्वारा फोटोकॉपी करवाई जाएगी।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

read : Mp Board Quarterly Exam Time Table 2023-24 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 पीडीएफ डाउनलोड करें

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा पेपर लीक 2023 रोकने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने यह आदेश दिया है, की फोटो कॉपी करवाने के लिए एक शिक्षक को नियुक्त किया जाए ताकि पेपर की गोपनीयता बनी रही एवं फोटोकॉपी करने के बाद एक भी पेपर वहां पर छोड़ ना जाए और ना ही कंप्यूटर ऑपरेटर को कंप्यूटर पर सेव करने की अनुमति दी जाए।

MP Board Trimasik Paper PDF कैसे Download करें?

वैसे तो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष पेपर लीक को रोकने के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। लेकिन हमेशा की तरह इस वर्ष भी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पेपर लीक होने के आशंका बनी हुई है। इन असामाजिक तत्वों के द्वारा पेपर लीक करके बच्चों को टेलीग्राम पर उपलब्ध कराए जाते हैं जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है।

read : Mp Board Trimasik Paper 2023-24 PDF Download एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर डाउनलोड करें {9वीं-12वीं}

Steps to Download MP Board Quarterly Exam Question Paper 2023-24 :—

JOIN PAPER GROUP HERE
  • MP Board Trimasik Paper 2023 PDF Download करने के लिए आपके पास टेलीग्राम होना चाहिए,
  • यहां पर दिए गए टेलीग्राम के लिंक पर क्लिक करें,
  • इसके बाद अपनी कक्षा और विषय का चयन करके ग्रुप ज्वाइन करें,
  • समय समय पर आपके लिए यहां PDF मिलती रहेगी जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।

इस प्रकार आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र अर्थात MP Board Trimasik Paper PDF Download कर सकते हैं एवं त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास कर सकते हैं।

read : MP Board Class 10th Blueprint 2023-24 Hindi Medium एमपी बोर्ड 10वीं ब्लूप्रिंट 2023-2024 पीडीएफ डाउनलोड करें

त्रैमासिक परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स

Home pageयहां क्लिक करें
Paper Groupयहां क्लिक करें
Telegram Groupयहां क्लिक करें
Official Website यहां क्लिक करें

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको MP Board Trimasik Paper Pattern 2023-24 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए हमने MP Board Trimasik Paper 2023 PDF Download करने की पूरी प्रक्रिया भी बताई है जिसका उपयोग करके आप त्रैमासिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

read : Mp Board 12th Blueprint 2023-24 Hindi Medium एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं ब्लूप्रिंट 2023-24 पीडीएफ डाउनलोड करें

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

#FAQs Related to MP Board Trimasik Pariksha 2023-24

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2023 कब होगी?

एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षा 12 से 22 सितंबर 2023 तक होगी।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर का पैटर्न कैसा रहता है?

इस बार एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2023 बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करवाई जाएगी।

MP Board Trimasik Paper PDF कैसे Download करें?

त्रैमासिक परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ग्रुप ज्वाइन करें।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.