एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक परीक्षा 2023 | Mp Board 5th 8th Supplementary Exam Date 2023, Time Table Download

mp board 5th-8th supplementary exam Date and Time Table 2023 एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 टाइम टेबल और परीक्षा तिथि राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जारी कर दी गई है।

नमस्कार दोस्तों एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले जिन छात्रों का रिजल्ट फेल घोषित हुआ है अथवा जो छात्र परीक्षा में उपस्थित थे उनके लिए एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल 2023 की जानकारी देंगे।

जो विद्यार्थी MP board 5th 8th supplementary exam time table 2023 download kaise karen यह जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को कृपया पूरा पढ़ें।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Mp Board Class 5th And 8th Supplementary Exam Date
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं पूरक परीक्षा 2023 | Mp Board 5th 8th Supplementary Exam Date 2023, Time Table Download
Contents show

Highlights – MP board 5th 8th supplementary exam time table 2023

विभाग राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश, भोपाल
परीक्षा का नामएमपी बोर्ड 5वी 8वीं पूरक परीक्षा 2023
पूरक परीक्षा समय सारणी घोषित हो गई है
5वीं पूरक परीक्षा 22 से 27 जून 2023
8वीं पूरक परीक्षा 22 से 28 जून 2023
एडमिट कार्ड जल्द जारी
रिज़ल्ट डेटजुलाई 2023 (अनुमानित)
ऑफिशियल फेसबुक https://www.rskmp.in/

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने में राज्य शिक्षा केंद्र की खामियां बहुत रहीं, जिससे छात्र व शिक्षक लंबे समय तक परेशान भी रहे। कई छात्रों को ऑनलाइन जारी अंकसूची में नंबर तो कुछ को विषय सही नहीं दिख रहे थे। वहीं सैकड़ों निजी स्कूलों के छात्रों का परिणाम तो शून्य आया था।

Read : Mp Free Scooty Yojana 2023 एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना कितने परसेंट पर मिलेगी

MP board 5th 8th result 2023 कैसा रहा?

सोमवार को राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुनः परीक्षण के बाद संशोधित रिजल्ट घोषित किया है। कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसके बाद सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढ़कर 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 प्रतिशत हो गया है। ध्यान रहे कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम 15 मई को घोषित किए गए थे।

एमपी बोर्ड पांचवी आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा क्या है?

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित की गई कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में जो छात्र एक या एक से ज्यादा विषय में सप्लीमेंट्री आए हैं अथवा जो छात्र फेल घोषित हुए हैं या जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी उनके लिए राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से परीक्षा देने का एक और मौका प्रदान किया जा रहा है जिससे वह अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

Read : Mp Board Best Of Five Yojana 2023 – 2024 Class 10th इस साल बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं

राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा स्पष्ट किया गया है कि छात्र जितने भी विषय में फेल या सप्लीमेंट्री हैं केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा देनी होगी सभी विषय की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।

एमपी बोर्ड 5वी 8वीं पूरक परीक्षा 2023 कब होगी

पांचवीं-आठवीं की परीक्षा के परिणाम में छात्रों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा हल्ला मचाने के बाद 3 जून तक पुनर्मूल्यांकन किया गया, जिसमें हजारों बच्चों के परिणाम में सुधार भी हुआ। अब फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका 22 जून से दिया जा रहा है। इसके लिए टाइम टेबल जारी हो चुका है।

Mp Board Class 5th And 8th Supplementary Exam Date

राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं-आठवीं की परीक्षा में असफल छात्रों को फिर से परीक्षा देने का अवसर दिया है। भोपाल से जारी टाइम टेबल में 22 से 27 जून तक दोनों कक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 15 जून से छात्रों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन लेने की सुविधा रहेगी।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

Read: Mp Board Laptop Yojana 2023 List Pdf Download एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें

MP board 5th 8th supplementary exam admit card 2023

इन परीक्षाओं में प्रदेश के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त स्कूलों एवं मदरसों के करीब 4 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। दोनो कक्षाओं का पहला पेपर विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 15 जून को निकाले जा सकेंगे।

5th 8th supplementary exam centre MP Board

परीक्षा के लिए केवल संकुल स्तर पर ही केंद्र बनाए जाएंगे। अगर किसी जिले में किसी परीक्षा केंद्र के लिए 500 से अधिक विद्यार्थी हो रहे हैं तो उस स्थिति में राज्य शिक्षा केंद्र से अनुमति लेने के बाद दूसरा परीक्षा केंद्र बनाया जा सकेगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल 2023

पूरक परीक्षा दिनांकविषय
22 जून 2023प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी
23 जून 2023द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है।)
24 जून 2023गणित अथवा संगीत
26 जून 2023पर्यावरण अध्ययन
27 जून 2023अतिरिक्त भाषा- सामान्य उर्दू / सामान्य हिन्दी / अन्य

Read : Mp Board Laptop Yojana 2023 Percentage : एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 2023, कितने परसेंट पर मिलेगा लैपटॉप

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल 2023

पूरक परीक्षा दिनांकविषय
22 जून 2023प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी
23 जून 2023द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है।)
24 जून 2023गणित अथवा संगीत
26 जून 2023विज्ञान
27 जून 2023तृतीय भाषा संस्कृत / सामान्य हिन्दी / सामान्य उर्दू / सामान्य मराठी / उड़िया / पंजाबी / अन्य
28 जून 2023सामाजिक विज्ञान

Read : Mp Free Scooty Yojana 2023 एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना कितने परसेंट पर मिलेगी

MP board 5th 8th supplementary exam time table 2023 download kaise karen

MP board 5th 8th supplementary exam time table 2023 download
MP board 5th 8th supplementary exam time table 2023 download

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी पांचवी और आठवीं कक्षा का सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल 2023 डाउनलोड करने के लिए मेरे लिंक से व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें जहां पर पीडीएफ भेज दी जाएगी।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी छात्र MP board 5th 8th supplementary exam time table 2023 download कर सकते हैं।

5वीं पूरक परीक्षा समय सारणी यहां क्लिक करें
8वीं पूरक परीक्षा समय सारणी यहां क्लिक करें

एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी आठवीं पूरक परीक्षा समय सारणी 2023 के बारे में किस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी है Mp Board 5th 8th Supplementary Exam 2023 के बारे में कोई प्रश्न या समस्या आने पर हमारे दिए गए लिंक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

read : एमपी सुपर 100 योजना क्या है [Mp Super 100 Exam Form, Syllabus, Paper, Admit Card, Result 2023]

एमपी बोर्ड पांचवी आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कितने बजे से होगी

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किए पांचवी और आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा समय सारणी 2023 के अनुसार पांचवी और आठवीं कक्षा की पूरक परीक्षा सुबह 9:00 से 11:30 तक आयोजित की जाएगी, छात्रों को कोई ढाई घंटे का समय पेपर करने के लिए दिया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

एमपी बोर्ड की ये योजनाएं भी देखें —

#FAQs Related To Mp Board Class 5th And 8th Supplementary Exam Date

एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 कब होगी?

एमपी बोर्ड कक्षा 5वी की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जून से 27 जून 2023 तक होगी।

एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 कब होगी?

एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 से 28 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी।

एमपी बोर्ड पांचवी आठवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा एडमिट कार्ड कब आएगा?

15 जून को पांचवी और आठवीं कक्षा सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment