MP Board 12th Hindi Varshik Paper 2023 pdf download एमपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी वार्षिक पेपर 2023

MP Board 12th hindi varshik paper 2023 pdf download 2 march : एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 का आयोजन दिनांक 2 मार्च 2023 को किया जा रहा है मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए class 12th hindi paper 2023 annual exam को अवश्य पढ़ कर जाएं।

जिससे आपकी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक आ सके । इस बार mp board class 12 hindi final paper 2023 चार सेट में आएगा जिसमें सभी प्रश्न तो समान रहेंगे किंतु उनकी क्रम आगे पीछे रहेंगे जिसे नकल की संभावना कम हो सके.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Highlights – Mp Board class 12th Hindi final paper 2023

BoardMadhyapradesh Board Of Secondary Education (MPBSE)
ExamMp Board final paper 2023
Class12th
subjecthindi
paper date2 march 2023
Paper ModeOffline
Official WebsiteMpbse.Nic.In

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के पास कल की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है ऐसे में यदि आपको अपनी पेपर की फुलप्रूफ तैयारी करना है तो आपको class 12 Hindi final exam question paper जरूर देखना चाहिए जिससे कल के कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 में आपके अच्छे अंक आ सकें .

mp board class 12 hindi final paper 2023 Real

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के जिन छात्रों की तैयारी अच्छी तरह से नहीं हो पाई है उनके लिए हम एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 लेकर आए हैं जिसको पढ़ने के बाद mp board class 12 hindi final paper 2023 मैं विद्यार्थियों के अंक बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी

अतः यह आवश्यक है कि यदि आपने अभी तक की तैयारी नहीं हो तो हमारे द्वारा दिए जा रहे एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर को जल्द से जल्द तैयार कर लें इसके प्रश्नों को याद कर ले.

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

class 12 hindi annual exam paper 2023 mp board

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 में हिंदी का पेपर कैसे आएगा इसकी जानकारी आप इस पेपर के माध्यम से लगा सकते हैं एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक प्रदान की गई है उस पर क्लिक करके आप इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और अपने वार्षिक परीक्षा की तैयारी में बढ़ोतरी कर सकते हैं .

Mp Board class 12 hindi annual exam paper 2023 मध्य प्रदेश बोर्ड में पढ़ाने वाले वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा तैयार किया गया है जिसमें बोर्ड परीक्षा के पैटर्न तथा मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा तैयार किए गए सिलेबस का पूरा ध्यान रखा गया है.

mp board class 12th hindi varshik Pariksha real pepar 2023

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 की तैयारी के लिए नीचे दिए गए class 12th hindi varshik Pariksha real pepar 2023 mp board का अवलोकन करें तथा इन प्रश्नों को अपने तैयारी में शामिल करें.

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

  • (i) उमाशंकर जोशी का उपनाम…. था। 
  • (ii) महादेवी वर्मा को…… ‘काव्य संग्रह के लिएज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।
  • (iii) मुअनजोदड़ो में लगभग ….कुएं हैं।
  • (iv) विशेषीकृत रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टर को ……का दर्जा दिया जाता है।
  • (v) ……. का सामान्य अर्थ है ‘संक्षेप में कहना’।
  • (vi) ‘पौछा’ एक… शब्द है।
  • (vii) विम्य शब्द अंग्रेजी के …. का हिंदी रूपान्तर है।

सही जोड़ी मिलाइए –

  • (i) दिन का पंथी – (अ) लछमिन
  • (ii) भक्तिन का वास्तविक नाम – (व) कथानक
  • (iii) वसंत पाटिल – (स) चार चरण
  • (iv) कहानी का केन्द्रीय विन्दु – (द) निपात
  • (v) तो –   (इ) शरीर से दुबला-पतला
  • (Vi) कवित्त – (ई) जल्दी-जल्दी चलता है

एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए-

  • (i) स्लेट पर क्या मलने की बात कही गई है ?
  • (ii) मनुष्य पर धन की और चेतन पर किसकी विजय होती है ?
  • (iii) किशनदा का वास्तविक नाम क्या था ?
  • (iv) सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित होने वाले सम्पादकीय को क्या कहते हैं ?
  • (v) निरर्थक शब्द-युग्म का कोई एक उदाहरण दीजिए।
  • (vi) ऐसा लघु वाक्यांश जिसके प्रयोग से भाषा में सौन्दर्य उत्पन्न होता है, क्या कहलाता है ?
  • (vii) किस कवि की पहचान एक विम्ब धर्मी कवि के रूप में है ?

प्रश्न 5. सत्य / असत्य कथन लिखिए-

  • (i) ‘बगुलों के पंख’ कविता में नम में पतंगें छाई हुई हैं।
  • (ii) जीवनी सत्य घटनाओं पर आधारित होती है।
  • (iii) भगत जी का चूरन हाथों-हाथ बिक जाता है।
  • (iv) राखालदास बनर्जी 1922 में मुअनजो-दड़ो गए।
  • (v) निराला की ‘सरोज स्मृति’ घनघोर निजी रचना है।
  • (vi) श्यामनारायण पाण्डेय द्वारा रचित ‘हल्दीघाटी का युद्ध’ एक सुप्रसिद्ध महाकाव्य है।

 kaksha barvin hindi varshik paper 2023(कक्षा 12वी हिंदी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023)

  1. रीतिकाल को श्रगारकाल क्यों कहा जाता है ?
  2. नई कविता की दो विशेषताएँ लिखिए।
  3. रचना के संदर्भ में ‘अंधड़’ और ‘बीज’ क्या हैं ?
  4. संसार में कष्टों को सहते हुए भी खुशी और मस्ती का माहौल कैसे पैदा किया जा सकता है ?
  5. शुक्ल युग के गद्य की दो विशेषताएँ लिखिए।
  6. नाटक और एकांकी में दो अन्तर बताइए।
  7. कविता के प्रति लगाव से पहले और उसके बाद अकेलेपन के प्रति लेखक की धारणा में क्या बदलाव आया ? 
  8. “सिन्धु सभ्यता की खूबी उसका सौन्दर्य बोध है जो राज-पोषित या धर्म-पोषित न होकर समाज पोषित था।” ऐसा क्यों कहा गया ?
  9. कहानी और नाटक में क्या-क्या समानताएँ होती हैं ? 
  10. रेडियो नाटक में संवाद का महत्व स्पष्ट कीजिए।
  11. शब्द-युग्म के प्रकारों के नाम लिखिए।
  12. रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?
  13. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-
  14. (i) आपका भवदीय, (ii) बन्दूक एक उपयोगी शस्त्र है। उत्तर- (i) आपका या भवदीय, (ii) बन्दूक एक उपयोगी अस्त्र है।
  15. निपात शब्द का अर्थ बताते हुए कोई दो निपात शब्द लिखिए।

mp board class 12 Hindi annual exam paper 2023 most important question

  1. प्रसाद गुण की परिभाषा सोदाहरण दीजिए।
  2. शब्द-शक्ति किसे कहते हैं ? इसके भेद बताइए।संक्षेपण की विशेषताएँ बताइए। 
  3. ‘अभ्यास का महत्व’ पर एक लघु अनुच्छेद लिखिए।
  4. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
  5. सावधान मनुष्य ! यदि विज्ञान हैं तलवार, तो इसे दो फेंक, तजकर मोह, स्मृति के सार । हो चुका है सिद्ध ! है तू शिशु अभी अज्ञान, फूल काँटों को तुझे, कुछ भी नहीं पहचान। खेल सकता तू नहीं. ले हाथ में तलवार। काट लेगा अंग, तीखी हैं, बड़ी ये धार ॥ 
    • (1) ‘फूल और काँटों’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
    • (2) विलोम शब्द बताइए-स्मृति, अज्ञान ।
    • (3) उपर्युक्त पद्यांश का शीर्षक दीजिए।
  6. अपने विद्यालय के प्राचार्य को निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए।
  7. हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
  8. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित निवन्ध लिखिए-
    • (i) राष्ट्र निर्माण में छात्रों का योगदान,
    • (ii) अनुशासन का महत्व,
    • (iii) भारत की राष्ट्रीय एकता ।

mp board 12th varshik pariksha hindi paper 2023 pdf download kaise kare

  • एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा हिंदी पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले mpbse.nic.in पर जाएं
  • विद्यार्थी सेवा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • हायर सेकेंडरी वार्षिक प्रश्न पत्र 2023 पर क्लिक करें
  • अपनी कक्षा और विषय सिलेक्ट करें
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं इसकी पीडीएफ नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड की जा सकती है!

MP Board 12th hindi varshik paper 2023 pdf download 2 march
MP Board 12th Hindi Varshik Paper 2023 pdf download एमपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी वार्षिक पेपर 2023

Faqs related to mp board class 12th Hindi paper 2023

Mp board class 12th Hindi varshik paper 2023 कब होगा?

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2 मार्च 2023 को प्रारंभ होगा.

बोर्ड परीक्षा 2024लिंक
New Syllabus 2024Click Here
New Blueprint 2024Click Here
Exam Pattern 2024Click Here
Board Exam Time Table 2024Click Here
Practical Exam Date 2024Click Here

kaksha barvin hindi varshik paper 2023 MP Board कैसे डाउनलोड करें?

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 12वीं हिंदी वार्षिक पेपर डाउनलोड किया जा सकता है.

I am SK the author of this website, here information related to various schemes and board exams is shared.

Leave a Comment